Nirmala Sapre: मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले बड़ी खबर सामने आई है। बीना की विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता रद्द करने की याचिका हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है। सप्रे की सदस्यता रद्द करने की याचिका नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दायर की थी। इस मामले में 9 दिसंबर को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।
सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। इसके बाद से कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।
रामनिवास रावत ने दिया इस्तीफा
पिछले विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने निर्मला और रामनिवास रावत के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से सदस्यता रद्द करने के लिए शिकायत की थी। रामनिवास ने इस्तीफा दे दिया, लेकिन सप्रे ने त्यागपत्र नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- खाद संकट पर MP के कृषि मंत्री ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला: बोले खाद वितरण मेरा विषय नहीं, फिर भी जवाब दे रहा हूं
तीन महीने बाद नहीं हुआ फैसला
विधानसभा अध्यक्ष से की गई शिकायत के तीन महीने बाद कोई फैसला नहीं हुआ। जिसके बाद कांग्रेस ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। इस मामले में 9 दिसंबर को सुनवाई होगी।
बीना को जिला बनाने की मांग
बताया जा रहा है कि बीना को जिला बनाने का मामला अटका हुआ है। सूत्रों के अनुसार, निर्मला ने इस बात पर भाजपा ज्वाइन की थी कि बीना को जिला बनाया जाए। हालांकि मामला फंसा हुआ है। उन्होंने अब तक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि कई बार कह चुकी हैं कि वह जल्द त्यागपत्र देने वाली हैं।
कांग्रेस से बनाई दूरी
भले ही निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई है, लेकिन विधानसभा के अनुसार वह अभी भी कांग्रेस विधायक है। उन्होंने कांग्रेस से दूरी बना ली है। हालांकि वह लगातार भाजपा की बैठकों में शामिल हो रही हैं।
रामनिवास रावत का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर
विजयपुर उपचुनाव में हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इस्तीफा अब मंजूर हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अनुशंसा पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
रावत ने उपचुनाव का परिणाम आने के बाद इस्तीफा दिया था। सीएम यादव विदेश तौरे पर थे। उन्होंने लौटने के बाद 2 दिसंबर को रामनिवास रावत का इस्तीफा राज्यपाल के पास अनुशंसा के लिए भेजा था।
रावत को मिल सकती है नई जिम्मेदारी
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है कि रामनिवास रावत को भाजपा अहम जिम्मेदारी दे सकती है। पार्टी उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्ज भी दे सकती है। हाल ही में उन्होंने सीएम मोहन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें- MP में पटवारियों पर गिरी गाज: एक पटवारी निलंबित, दो को कारण बताओं नोटिस जारी, इस वजह से कलेक्टर ने की कार्रवाई