Advertisment

जेल से रिहा हुए सैलाना विधायक: आंदोलन करने पर गिरफ्तार हुए थे कमलेश्वर डोडियार, 4 दिन बाद मिली जमानत!

MLA Kamleshwar Dodiyar: रतलाम भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल गई है।

author-image
Shashank Kumar
MLA Kamleshwar Dodiyar

रतलाम से दिलजीत सिंह मान की रिपोर्ट

MLA Kamleshwar Dodiyar: रतलाम भारत आदिवासी पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार (MLA Kamleshwar Dodiyar) को चौथे दिन जमानत मिल गई है। इससे पहले तीन दिनों से जेल में बंद झोपड़ी वाले विधायक डोडियार और उनके साथ अन्य लोगों को जमानत नहीं मिलने पर विधायक समर्थकों ने जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। साथ ही मौन धरने और सोशल मीडिया पर धोलावाड़ से पेयजल रोकने की बात भी कही थी। इन चेतावनियों के बीच विधायक की ओर से अधिवक्ता दिनेश अटोलिया और नंदकिशोर कटारिया ने पैरवी की जिसपर एसडीएम न्यायालय ने सभी को जमानत दे दी है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

बता दें, इस 5 दिसंबर को विधायक डोडियार जिला अस्पताल पंहुचे थे। यहां डॉ. सीपीएस राठौर के साथ उनका विवाद हो गया था। इस विवाद का वीडियो भी सामने आया था। इसमें देखा गया था कि दोनों के बीच खूब तू-तू, मैं-मैं हुई थी।

इसके अगले दिन विधायक धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर केस दर्ज किया। डॉक्टरों ने भी विधायक के बर्ताव को लेकर थाने में शिकायत की थी। 

इसके बाद पुलिस को यह सूचना मिली कि डॉक्टर के सस्पेंड नहीं होने के विरोध में विधायक व उनके समर्थक 11 दिसम्बर बुधवार को बिना अनुमति के नेहरु स्टेडियम में आंदोलन करने वोले हैं। यहां जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में भीड़ नहीं आ सके इसलिए बैरिकेडिंग की। साथ ही विधायक डोडियार को गिरफ्तार भी कर लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पेरेंट्स थाने पहुंचे

13 लोग हुए थे गिरफ्तार

बता दें, 11 दिसम्बर को सुबह में विधायक (MLA Kamleshwar Dodiyar) अपने समर्थकों के साथ बंजली हवाई पट्टी पहुंचे। यहां पुलिस ने विधायक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर सर्किल जेल भेज दिया। इसके बाद जानकारी मिलने पर विधायक के समर्थक आदिवासी बंजली हवाई पट्टी पहुंचे और धीरे-धीरे रिहाई की मांग को लेकर 4.30 बजे रतलाम-सैलाना रोड के बीच तक आ गए।

पुलिस की सख्ती के बावजूद सभी समर्थक रतलाम-बांसवाड़ा मुख्य रोड पर बैठ गए और करीब 5 घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके अलावा तीन दिन बाद भी डॉक्टर का निलंबन और विधायक की जमानत नहीं होने पर कलेक्ट्रेट व एसपी ऑफिस के घेराव की चेतावनी दी थी।

Advertisment

इसलिए नहीं मिली थी जमानत

बुधवार शाम को विधायक को रिहा करने एवं डॉक्टर्स को तीन दिन में सस्पेंड करने के आश्वासन पर समर्थकों ने आंदोलन को समाप्त किया। हालांकि गुरूवार और शुक्रवार को एसडीएम अनिल भाना के हाई कोर्ट इंदौर जाने के कारण एसडीएम कार्यालय से विधायक को जमानत नही मिल सकी थी।

इसके बाद शुक्रवार देर रात तक कलेक्ट्रेट में डटे विधायक के समर्थकों ने शनिवार को जमानत नहीं मिलने पर जेल भरो आंदोलन करने और मौन धरना करने की चेतावनी दी। इसके बाद शनिवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार को चौथे दिन जमानत मिल सकी।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : Bangladesh जैसा ना हो Britain-Australia के हिन्दुओं का हाल, इसलिए विदेश जा रहे bageshwar सरकार!

Advertisment
ratlam news ujjain ratlam police mla arrested mla kamleshwar dodiyar MLA released from jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें