Advertisment

CG News: विधायक ईश्वर साहू ने छोटे बेटे की नौकरी का ठुकराया प्रस्ताव, मंत्रालय की ओर से आया था नियुक्ति पत्र

CG Saja News: बेमेतरा जिले की साजा  विधानसभा सात बार के विधायक को हराकर ईश्वर साहू ने भारी वोटों से जीत हासिल की थी।

author-image
Bansal news
CG News: विधायक ईश्वर साहू ने छोटे बेटे की नौकरी का ठुकराया प्रस्ताव, मंत्रालय की ओर से आया था नियुक्ति पत्र

 CG Saja News: बेमेतरा जिले की साजा  विधानसभा सात बार के विधायक को हराकर ईश्वर साहू ने भारी वोटों से जीत हासिल की थी।विधायक ईश्वर साहू ने बिरनपुर सांप्रदायिक हिंसा में अपने बेटे को खोया था।

Advertisment

लेकिन अब साजा विधायक ईश्वर साहू ने शासन की ओर से अपने छोटे बेटे कृष्णा साहू को दी जाने वाली सरकारी नौकरी का प्रस्ताव से इनकार कर दिया है।

ईश्वर साहू के छोटे बेटे के लिए एसपी भावना गुप्ता की तरफ से मंत्रालय के आदेश का पालन करते हुए पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के संबंध पत्र भेजा गया था।

पुलिस विभाग में मिल रही थी नियुक्ति

बता दें शुक्रवार को एसपी भावना गुप्ता की ओर से मंत्रालय के आदेश पर कृष्णा को पुलिस विभाग में आरक्षक जीडी के पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में पत्र भेजा गया था।

Advertisment

इस पत्र में नियुक्ति संबंधी सहमति, शिक्षा, जाति, निवास प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड उपलब्ध कराने को कहा गया था।

संबंधित ख़बरें:

CG Election: कैसे एक मजदूर से हार गए 7 बार के MLA और भूपेश सरकार के ये दिग्गज मंत्री?

साजा में ‘ईश्वर’ भरोसे BJP, बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुवनेश्वर के पिता को मिल सकता है टिकट, जानें पूरी खबर

Advertisment

पहले भी मिला था नौकरी का प्रस्ताव

दुर्ग जिले की साजा विधानसभा के बिरनपुर गांव में साल 2022 में आठ अप्रैल  को दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा में ईश्वर साहू के 23 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई थी।

जिसके बाद उनके छोटे बेटे को सरकारी नौकरी का प्रस्ताव मिला था। जिसे ईश्वर साहू पहले भी ठुकरा चुके हैं।

भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने ईश्वर साहू का कहना है कि उनके बेटे कृष्णा ने दसवीं तक पढ़ाई  है। उसकी इच्छा अभी आगे पढ़ाई करने की है।

Advertisment

विधायक बनने के बाद इंसाफ की उम्मीद

साजा विधानसभा से विधायक बनने के बाद भुवनेश्वर हत्याकांड पर प्रत्यक्ष जांच को लेकर ग्रामीणों में एक बार फिर से उम्मीद जाग गई है।

क्योंकि मृतक के पिता ईश्वर साहू विधायक बन गए हैं। वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार आ गई है। लोगों को उम्मीद है कि अब तक कार्रवाई से बचे कई आरोपित जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

chhattisgarh news cg news in hindi Ishwar Sahu Bemetra Riots Saja Assembly Winner ईश्वर साहू बेमेतरा दंगे साजा विधानसभा विजेता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें