Advertisment

MLA In Mumbai: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जुटेंगे देश के विधायक, CG के विधायक भी होंगे शामिल

author-image
Bansal news
MLA In Mumbai: लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जुटेंगे देश के विधायक, CG के विधायक भी होंगे शामिल

MLA In Mumbai: देश में पहली बार विधायकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से करीब 4 हजार विधायक जुटेंगे। लोकतंत्र में नीति निर्माण, विधायिका को मजबूती, सदन में विधायकों की भूमिका और कार्य व्यवहार सहित 40 विषयों पर मंथन के लिए मुंबई के बीकेसी में 15 से 17 जून तक राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

Advertisment

कई नेता होगें शमिल

देश में पहली बार हो रहा यह सम्मेलन देश को लगातार प्रगतिशील सोच और नेतृत्व देने वाली महाराष्ट्र की धरती मुंबई में हो रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने इस बैठक के आयोजन में मेजबान की भूमिका में भाग लिया है। भारत की लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, डॉ. मीरा कुमार, शिवराज पाटिल चाकुरकर, मनोहर जोशी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के मार्गदर्शक और आयोजक है।

16 जून को उद्घाटन समारोह

इसकी अवधारणा एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के संस्थापक अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड की है, वे इस सम्मेलन के मुख्य आयोजन समन्वयक है। राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय व्यापक सतत विकास के केंद्रीय विचार के साथ आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 16 जून को होगा।

छत्तीसगढ़ के विधायक भी होंगे शामिल

विधायकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के विधायक भी मुंबई जाएगें। छत्तीसगढ़ के स्पीकर डॉ. चरणदास महंत आज जाएंगे मुंबई रवाना होगें। छत्तीसगढ़ के सभी दलों के करीब 52 विधायक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, ये फाइलें नहीं थीं भवन में

Damoh Hijab Case: गंगा जमुना हिजाब केस मामले में गृहमंत्री के संकेत, ध्वस्त होगी स्कूल की ये बिल्डिंग!

Advertisment
national conference MLA In Mumbai National Legislators Conference
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें