Advertisment

MLA Hits Bus : बस का टेस्ट ड्राइव ले रहे थे विधायक जी, हो गया हादसा!

MLA Hits Bus : बस का टेस्ट ड्राइव ले रहे थे विधायक जी, हो गया हादसा! MLA hits new bus after inauguration vkj

author-image
deepak
MLA Hits Bus : बस का टेस्ट ड्राइव ले रहे थे विधायक जी, हो गया हादसा!

MLA Hits Bus : नेता जब भी कोई काम करते हैं, वो चर्चा में आ जाते हैं। फिर वो अच्छा काम हो या बहुत अच्छा। अब ऐसा ही कुछ तमिलनाडु में हुआ है। राज्य की कांचीपुरम सीट से विधायक ने अपने इलाके में बस सर्विस का उद्घाटन करते हुए कुछ ऐसा किया कि वायरल हो गए। विधायक ने अपने इलाके में एक नई सर्विस का उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने बस भी चलाई। इसके बाद वो बस ही गड्ढे में फंस गई।

Advertisment

दरअसल कांचीपुरम से डीएमके विधायक सीवीएमपी एझिलारसन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक नई बस सेवा की शुरुआत की। विधायक जी ने बस सेवा की शुरुआत वाले दिन ही कहा कि मैं भी चलाकर देखता हूं। जैसे ही विधायक जी बस की ड्राइविंग सीट पर बैठे और गियर डाला। थोड़ी दूर जाते ही बस सड़क किनारे लगे पार्टी के झंडे से टकराकर छोटे से नाले में घुस गई। उसके पास ही एक खंभा भी था। जैसे ही बस टकराई, बस में सवार विधायक और उनके साथी तुरंत नीचे उतरे। सभी लोगों ने धक्का मारकर बस को बाहर निकाला। इस पूरे वाक्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि बस पूरी भरी हुई थी। रास्ते में एक घुमाव था। घुमाव के दौरान कोने पर एक छोटा सा नाला था। विधायक को नाले का अंदाजा नहीं था। जैसे ही बस घुमाई, वो नाले में फंस गई। गनीमत ये रही कि दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Advertisment
MLA hits new bus MLA hits new bus after inauguration MLA new bus inauguration The MLA drove the bus the MLA hit the bus the MLA inaugurated the bus विधायक ने चलाई बस विधायक ने ठोकी बस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें