भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी MLA Brijendra Singh Rathore से पैर पसार रहा है, जिसके चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ से फोन पर कोरोना के हालातों पर चर्चा की। सीएम शिवराज पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को झांसी से भोपाल लाने के निर्देश दिए गए हैं। अब बृजेन्द्र सिंह राठौर को एयर एंबुलेंस से लाया जाएगा।
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह राठौर की हालत बिगड़ने की खबर है। उनका इलाज झांसी के अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात हुई। इसके बाद शिवराज ने राठौर को झांसी से एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उन्हें झांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से बात की। अब राठौर को एयर एंबुलेंस से भोपाल लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें झांसी से भोपाल एयर लिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।