Advertisment

विजयपुर उपचुनाव को लेकर विधायक का बड़ा चैलेंज: कांग्रेस नहीं जीती तो मुंह काला कर रैली निकालेंगे बाबू जंडेल

MP News: विजयपुर उपचुनाव को लेकर विधायक का बड़ा चैलेंज, कांग्रेस नहीं जीती तो मुंह काला कर रैली निकालेंगे बाबू जंडेल

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पहले से तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच विजयपुर में प्रत्याशी चयन को लेकर मंगलवार को कराहल (श्योपुर) में कांग्रेस की बैठक और रैली हुई। जिसमें श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू सिंह जंडेल ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, विजयपुर में कांग्रेस नहीं जीती तो मैं अपना मुंह कालाकर रैली निकालूंगा और ये समझ लूंगा... कलयुग आ चुका है, अन्याय का बोलवाला है और क्षत्रीय मर चुके हैं ये मैं समझ जाऊंगा।

Advertisment

अब इस बयान के स्थानीय स्तर पर मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, विधायक बाबू जंडेल अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पिछले सप्ताह ही उन्होंने विजयपुर मंडी में बैल बिकने और अब विधायक बिकने वाला बयान दिया था। इस बयान के द्वारा उनका सीधा निशाना कांग्रेस से बीजेपी में गए रामनिवास रावत पर था।

खबर अपडेट हो रही है...

Congress कांग्रेस bjp MP news एमपी न्यूज बीजेपी विजयपुर विधानसभा उपचुनाव Congress MLA Babu Jandel Babu Singh Jandel Vijaypur News कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल बाबू सिंह जंडेल MLA Babu Jandel Vijaypur Assembly by-election on November 13 Budni by-election विधायक बाबू जंडेल बुदनी उपचुनाव विजयपुर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें