Advertisment

MLA Arif Masood : गांधी प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे कांग्रेस विधायक

author-image
Bansal News
MLA Arif Masood : गांधी प्रतिमा के सामने उपवास पर बैठे कांग्रेस विधायक

भोपाल। महात्मा गांधी MLA Arif Masood की पुण्यतिथि के अवसर पर मिंटो हाॅल गाॅधी प्रतिमा के समक्ष गांधी टोपी लगाकर विधायक आरिफ मसूद समेत कई लोग भजन कीर्तन करते हुए उपवास पर बैठे। इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि ग्वालियर में नाथूराम गोडसे के नाम से ज्ञान शाला लाइब्रेरी खोली गई है इस की जितनी निन्दा की जानी चाहिए वह कम है।

Advertisment

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा अहिंसा की थी और गोडसे की विचारधारा हिंसा की थी। विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते अब तक 170 किसानों की मृत्यु हो गई उसके बाद भी किसान आंदोलन में हिंसा का रास्ता नहीं अपनाया क्योंकि गांधीवादी तरीके से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इन किसानों को बदनाम करने और इनके आंदोलन को समाप्त करने के लिए आंदोलन में कुछ लोग पहुंचकर आंदोलन को बदनाम किया गया।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi Congress MLA Gandhi statue mla ARIF MASOOD MLA Arif Masood NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें