लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रायबरेली सदर विधानसभा सीट से विधायक अदिति सिंह ने आज कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इससे पहले ही वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। इसके बाद भी उनके कांग्रेस से इस्तीफा नहीं दिए जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी। इस्तीफा देकर अदिति ने इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।