चेन्नई। MK Stalin Congratulate S.Nandini तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को राज्य उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 600 में से 600 अंक हासिल करने वाली एस नंदिनी को बधाई दी और उसे उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
जानिए क्या बोले सीएम स्टालिन
बारहवीं कक्षा की परीक्षा के सभी छह विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए नंदिनी की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें आप पर गर्व है। यदि आपको कोई मदद चाहिये तो मुझे बतायें।’’ परीक्षा परिणाम आठ मई को घोषित किये गए थे।राज्य के डिंडीगुल जिले के एक बढ़ई की बेटी नंदिनी ने अन्नामलाईयार मिल्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की। नंदिनी ने तमिल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, लेखाशास्त्र और कंप्यूटर एप्लीकेशंस में शत-प्रतिशत अंक हासिल करके इतिहास रचा।
MP NEWS: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की गई जान, मौत की वजह बीमारी नहीं
ऑडिटर बनना चाहती है नंदिनी
अपने माता-पिता, छोटे भाई, स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ, नंदिनी ने मुख्यमंत्री से यहां उनके शिविर कार्यालय में मुलाकात की और उनसे उपहार प्राप्त किया। नंदिनी ने कहा कि वह ऑडिटर बनना चाहती है।बोर्ड परीक्षा में कुल 8,03,385 छात्र बैठे थे और उनमें से उत्तीर्ण प्रतिशत 94.03 रहा। परीक्षा 96.38 प्रतिशत लड़कियों ने जबकि 91.45 प्रतिशत लड़कों ने उत्तीर्ण की।