Advertisment

Mizoram Rail: दिल्ली से सीधा कनेक्ट हुआ मिजोरम, मिली तीन ट्रेनों की सौगात,आइजोल, कोलकाता और गुवाहाटी से डायरेक्ट जुड़ेगा

Mizoram Rail Connection: मिजोरम को सबसे बड़ी सौगात राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के रूप में मिली है। ट्रेन नंबर 02057, सायरंग

author-image
anurag dubey
Mizoram Rail: दिल्ली से सीधा कनेक्ट हुआ मिजोरम, मिली तीन ट्रेनों की सौगात,आइजोल, कोलकाता और गुवाहाटी से डायरेक्ट जुड़ेगा

हाइलाइट्स 

  • दिल्ली से सीधा कनेक्ट हुआ मिजोरम
  • मिजोरम को मिला देश से रेल कनेक्शन
  • सायरंग से दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस
Advertisment

Mizoram Rail Connection: प्रधानमंत्री आज 13 सितंबर को  पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। वे सुबह 9:10 बजे मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे राजधानी आइजोल नहीं जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट से ही बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत लगभग 9,000 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।  वहीं पीएम मोदी ने मिजोरम को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ते हुए 8070 करोड़ की बइरबी-सायरंग रेल लाइन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही आइजोल को दिल्ली, कोलकाता और गुवाहाटी से जोड़ने वाली 3 नई ट्रेनों की शुरुआत हुई, जिससे पूर्वोत्तर के लोगों के लिए सफर आसान और तेज़ हो जाएगा।

— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025


मिजोरम को मिला देश से रेल कनेक्शन

इससे पहले ट्रेने गुवाहाटी चला करती थीं अब पूर्वोत्तर भारत का मिजोरम राज्य अब सीधे तौर पर भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। उन्होंने राजधानी आइजोल (Aizawl) को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata) और गुवाहाटी (Guwahati) से जोड़ने वाली तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई हैं। 
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के भाव में बढ़ोतरी, जानें आज का ताजा रेट

सायरंग से दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस

मिजोरम को सबसे बड़ी सौगात राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के रूप में मिली है। ट्रेन नंबर 02057, सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 19 सितंबर से नियमित सेवा शुरू की जाएगी। यह ट्रेन शुक्रवार शाम 4:30 बजे सायरंग से रवाना होकर रविवार सुबह 10:50 बजे दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी। यह 2510 किलोमीटर की दूरी 43 घंटे 25 मिनट में तय करेगी वापसी में ट्रेन नंबर 20598, आनंद विहार-सायरंग राजधानी एक्सप्रेस 21 सितंबर से हर रविवार शाम 7:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर मंगलवार दोपहर 3:15 बजे सायरंग पहुंचेगी।

Advertisment

— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2025


किन स्टेशनों पर रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस

स्टेशन का नाम (Station Name)आगमन (Arrival)प्रस्थान (Departure)
सायरंग (Sairang)16:30
बइरबी (Bairabi)17:1817:20
हेलाकांडी (Hailakandi)18:2818:30
बदरपुर जंक्शन (Badarpur Jn.)19:4019:50
न्यू हाफलांग (New Haflong)21:5021:52
होजाई (Hojai)01:4301:45
गुवाहाटी (Guwahati)04:0004:15
रंगिया जंक्शन (Rangiya Jn.)05:1305:15
बारपेटा रोड (Barpeta Road)06:0006:02
न्यू बोंगाईगांव (New Bongaigaon)07:1007:12
न्यू कूच बिहार (New Cooch Behar)08:4508:55
न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri)10:3510:45
मालदा टाउन (Malda Town)14:5015:00
साहिबगंज जंक्शन (Sahibganj Jn.)16:5316:55
भागलपुर (Bhagalpur)18:1018:15
जमालपुर जंक्शन (Jamalpur Jn.)19:1019:15
पटना जंक्शन (Patna Jn.)22:0022:10
पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. (DDU Jn.)01:2001:30
कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central)05:3005:35
आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal)10:50

कोलकाता और गुवाहाटी से भी सीधा संपर्क

राजधानी एक्सप्रेस के अलावा, पीएम मोदी ने सायरंग-कोलकाता और सायरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दी।

  • सायरंग-कोलकाता एक्सप्रेस (Sairang-Kolkata Express): सप्ताह में तीन दिन चलेगी।
  • सायरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस (Sairang-Guwahati Express): रोजाना चलेगी।
  •  इन नई ट्रेनों के जरिए मिजोरम के लोग अब देश के बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
Advertisment

Flipkart Big Billion Days 2025: शुरू हो रही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल, iPhone, Google पर मिलेगी बड़ी छूट


Flipkart Big Billion Days 2025: 23 सिंतबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज की सेल शुरू होने जा रही है। अगर आप एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज की सेल (Big Billion Days Sale) आपके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकती है। जिसमें  iPhone 16 (iPhone 16), Pixel 9 (Google Pixel 9) और Samsung Galaxy S24 (Samsung Galaxy S24) पर भारी छूट मिलने वाली है। अकेले  iPhone 16 सिर्फ ₹51,999 में और Pixel 9 ₹34,999 तक मिल सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

pm narendra modi Indian Railways mizoram Aizawl Bairabi-Sairang railway link Bairabi-Sairang rail line mizoram first rail line aizawl first rail line Sairang anand vihar rajdhani express Sairang guwahati express Sairang kolkata express Northeast Frontier Railway मिजोरम रेल कनेक्शन (Mizoram Rail Connection) बइरबी-सायरंग रेल लाइन (Bairabi-Sairang Rail Line) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस (Sairang-Anand Vihar Rajdhani Express) सायरंग-कोलकाता एक्सप्रेस (Sairang-Kolkata Express) सायरंग-गुवाहाटी एक्सप्रेस (Sairang-Guwahati Express) दिल्ली मिजोरम ट्रेन (Delhi Mizoram Train) पूर्वोत्तर भारत रेल (Northeast India Rail)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें