आइजोल। मिजोरम सरकार जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर के 12,600 से अधिक विस्थापित लोगों के लिए केंद्र से आर्थिक सहायता मिलने का इंतजार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। मिजोरम के गृह आयुक्त एवं सचिव एच लालेंगमाविया ने बताया कि मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने मई में उन विस्थापित लोगों के लिए तत्काल राहत पैकेज के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग की थी।
लालेंगमाविया ने ‘ कहा, ‘‘हमें अब तक केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली है। राज्य सरकार ने मणिपुर के आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए स्वयं धन जुटाया है।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र जल्द ही इन लोगों के लिए धन मंजूर करेगा, जिन्होंने तीन मई को पड़ोसी राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मिजोरम में शरण ली है।
मिजोरम गृह विभाग के अनुसार, शुक्रवार तक मणिपुर से कुल मिलाकर 12,611 लोग मिजोरम में प्रवेश कर चुके हैं। बयान में कहा गया है कि उनमें से 4,440 ने मिजोरम के कोलासिब जिले में, 4,265 ने आइजोल में और 2,951 ने सैतुअल में शरण ली।
ये भी पढ़ें:
Pak Bomb Blast: पाकिस्तान में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में इतने लोगों की गई जान
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण, देखें यहां लिस्ट
Blast In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ जोरदार धमाका, अब तक 50 की मौत