मिजोरम। Mizoram Assembly Election Date आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिजोरम की 40 सीटों पर चुनाव होने वाले है जिसके चुनाव की तारीख आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है। जहां पर मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा जो यहां पर राज्यों में मिजोरम में सबसे पहले चुनाव करवाए जाएंगे।सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे।
ये रहेगा चुनाव का पूरा शेड्यूल
चुनाव आयोग के अनुसार, चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने बताया, विधानसभा चुनाव में इस बार मिजोरम में 8.5 लाख वोटर्स है मिजोरम का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म हो रहा है। बाकी राज्यों का कार्यकाल जनवरी 2024 में कार्यकाल खत्म हो रहा है।
- इन 5 राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं. इन राज्यों में 16.14 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. इनमें से 8.2 करोड़ मेल और 7.8 करोड़ फीमेल वोटर हैं। इन राज्यों में 60.2 लाख ऐसे वोटर हैं, जो पहली बार वोट करेंगे।
- 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाताओं के नाम दर्ज लेकर अपडेट कराने का काम जारी रहेगा।
इन राज्यों की भी जारी चुनाव तारीख
आपको बताते चलें, आज भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के भी विधानसभा तारीखों का एलान हुआ है। इसके साथ ही आज से इन सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना की विधानसभाओं के लिए आम चुनाव का चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। pic.twitter.com/Dng4wVBR2q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2023
बता दें, इससे पहले छह अक्टूबर को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की अहम बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्त, जनरल ऑब्जर्वर, एक्सपेंडिचर और सिक्योरिटी ऑब्जर्वर भी मौजूद थे।
#WATCH | Ahead of the announcement of election dates to five State Assemblies, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "In 40 days visited all 5 States and held discussions with political parties, Central and State enforcement agencies." pic.twitter.com/gN1mwiWR33
— ANI (@ANI) October 9, 2023
जानिए क्या है मिजोरम की विधानसभा स्थिति
आपको बताते चलें, यहां मिजोरम में विधानसभा स्थिति के मद्देनजर इस वक्त 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में एमएनएफ के 28, कांग्रेस के पांच, जेडपीएम के एक और भाजपा के एक विधायक आते है। इतना ही निर्दलीय विधायक आते है।
इसके अलावा पिछले बार 2018 में हुए विधासभा चुनाव के दौरान 28 नवंबर 2018 को मिजोरम में चुनाव हुए थे, जिसमें 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में एमएनएफ को 27 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने चार सीटें, जबकि भाजपा को एक सीट पर विजय मिली थी। इसके अलावा आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली थी, इसमें मुख्यमंत्री जोरमथंगा के नेतृत्व में एमएनएफ की सरकार बनी थी।
देखें ये वीडियो भी-
ये भी पढ़ें
Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन आज से शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
Relationship Tips: कितना करता है आपका पार्टनर आपकी इज्जत, इन 5 संकेतों से ऐसे लगाएं पता
Nail Cutting Day’s: इस दिन नाखून काटने से मिलेगी कर्ज से मुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
Shah Rukh Khan Y+ Security: एक्टर को मिल रही जान से मारने की धमकी, सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी