दमोह। एमपी अजब है सबसे गजब है! यह तो सुना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश का दमोह जिला उससे भी ज्यादा गजब है। ताजा घटनाक्रम एक पालतू तोते से जुड़ा हुआ है। यहां सोनी परिवार का पालतू तोता 1 अगस्त को कहीं उड़ गया है। वह घर लौटकर नहीं आया। इस बात से सोनी परिवार परेशान है।
ऑटो से कराया जा रहा अनाउंसमेंट
अब मिट्ठू को ढूंढने के लिए सोनी परिवार के सदस्यों ने पूरे शहर में पंपलेट और पोस्टर चिपकाए हैं। तोते को ढूंढने के लिए ऑटो से अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। बाकायदा इसके लिए म्यूजिक के साथ विज्ञापन रिकॉर्ड कराया गया है। परिवार ने तोता ढूंढकर लाने वाले को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
तोता खुला ही घूमता रहता था
सिविल वार्ड दो इंदिरा कालोनी निवासी दीपक सोनी ने बताया कि उनके घर में दो साल से एक मिट्ठू पला था, जो घर में सभी का चहेता था। तोता खुला ही घूमता रहता था। वह कई प्रकार की आवाजें निकालने के साथ ही परिवार के सदस्यों के नाम भी लेता था, इसलिए उसे घर के सभी लोग काफी प्रेम करते थे। उसके पिता मिट्ठू को घुमाने ले गए थे।
तोता खोजने वाले को मिलेंगे
इसी दौरान कुत्ते भौंकने लगे तो वह डर कर कहीं उड़ गया और किसी पेड़ में जाकर छिप गया। पिता ने मिट्ठू के गुमने की बात बताई तो पूरी रात उसकी खोज करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उन्होंने मिट्ठू को खोजने वाले को 10 हजार का इनाम देने के पोस्टर शहर की सड़कों पर लगवाएं हैं। साथ ही ऑटो के माध्यम से पूरे शहर में एनाउंस भी कराया जा रहा है।
पुलिस में भी दिया आवेदन
यदि किसी को भी हमारा मिट्ठू मिले तो उसकी जानकारी देने वाले को 10 हजार और उससे अधिक का इनाम भी दिया जायेगा। दीपक के दोस्त प्रशांत शर्मा ने बताया कि मिट्ठू एक सप्ताह पहले भी कहीं उड़ गया था, लेकिन वापस आ गया था, पर इस बार उसकी कोई जानकारी नहीं लग रही। वह घर वापस भी नहीं आ रहा, इसलिए उस पर इनाम रखा गया है और पुलिस में भी आवेदन दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
New Cash Limit: सेविंग खाते में कैश रखने की नई लिमिट हुई जारी, RBI गर्वनर ने जारी किया बड़ा अपडेट
Aaj ka Panchang: आज इतने बजे से है गुलिक और राहुकाल, पढ़ें 3 अगस्त का पंचांग
Insurance Claim: दंगों में जले वाहनों की भरपाई का इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, जानिए पूरी प्रोसेस
Dark Tourism: क्या आपने कभी डार्क टूरिज्म के बारे में सुना है, आखिर क्यों बढ़ रहा इसका क्रेज