भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में तैयारियां चल रही हैं। वहीं राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी भवनों,राजभवन, सीएम हाउस,मिटों हाल और मंत्रियों के बंगलों पर सजावट देखने को मिली। इन भवनों को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया जो देखते ही बनती है। भवनों की रोशनी देख ऐसा लगता है कि पूरा
शहर रोशनी से नहाया हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस की रोशनी से नहाया मिटों हाल
जगमगाया विधानसभा भवन
मंत्रालय का खूबसूरत नजारा
हबीबगंज रेलवे स्टेशन
Photo By : Mohd. Ausaf