Advertisment

Mithun Chakraborty Viral Video: 'शेरा' का पाकिस्तानी नेताओं को करारा जवाब, "140 करोड़ पेशाब करेंगे तो सुनामी आ जाएगी"

Mithun Chakraborty Viral Video: मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के नेताओं की धमकियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर बातें जारी रहीं तो ब्रह्मोस मिसाइलें दागी जाएंगी और 140 करोड़ भारतीयों का बांध खोलते ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी।

author-image
Shashank Kumar
Mithun Chakraborty Viral Video

Mithun Chakraborty Viral Video


Mithun Chakraborty Viral Video: अभिनेता से नेता बने बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty statement) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) और परमाणु हमले की धमकी पर कड़ा पलटवार किया है। मिथुन दा ने अपने चिर-परिचित फिल्मी अंदाज में कहा- 

Advertisment

"अगर ऐसी बातें करते रहे तो हमारी खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक ब्रह्मोस (BrahMos missiles) चलेगा... और हम ऐसा बांध बनाएंगे जहां 140 करोड़ हिंदुस्तानी पेशाब करेंगे, बांध खुलते ही पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी।"

"पाकिस्तान आवाम के खिलाफ नहीं, पर नेताओं की भाषा खतरनाक"

मिथुन चक्रवर्ती (BJP leader Mithun Chakraborty) ने कहा कि उनका पाकिस्तान के आम लोगों (Pakistan people) से कोई विवाद नहीं है, लेकिन वहां के नेता जिस तरह की युद्ध और धमकी की बातें कर रहे हैं, वह संबंधों में जहर घोलने वाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम पाकिस्तान आवाम से माफी चाहते हैं, लेकिन धमकी देने वालों को ये संदेश है।

Advertisment

सिंधु जल संधि पर भारत का कड़ा रुख

हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार (Indian government) ने 1960 में हुई सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty suspended) को निलंबित कर दिया। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah statement) ने साफ कहा कि यह संधि अब कभी बहाल नहीं होगी। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto warning) ने कहा कि अगर भारत ने पानी रोका तो युद्ध होगा।

जनरल असीम मुनीर की परमाणु धमकी

[caption id="attachment_876219" align="alignnone" width="1209"]Mithun Chakraborty Viral Video पाक सेना चीफ असीम मुनीर[/caption]

अमेरिका दौरे के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (General Asim Munir) ने भारत को चेतावनी दी कि अगर सिंधु नदी (Indus River) पर डैम बना तो पाकिस्तान nuclear attack से नहीं चूकेगा। उन्होंने कहा कि पानी रोका गया तो भारत के बुनियादी ढांचे (Indian infrastructure) को तबाह कर देंगे।

Advertisment

मिथुन का ब्रह्मोस और सुनामी वाला पलटवार

इन धमकियों के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty reply to Pakistan) ने बेहद तीखा बयान दिया। उन्होंने (Mithun Chakraborty Viral Video) कहा कि पहले ब्रह्मोस, फिर दूसरा ब्रह्मोस... गोली भी नहीं चलानी पड़ेगी। हम बांध बनाएंगे और 140 करोड़ हिंदुस्तानी पेशाब करेंगे तो पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी। उनका यह बयान सोशल मीडिया (Social media reactions) पर तेजी से खूब वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh ration scam: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला, 7 हजार टन चावल गायब, 19 संचालकों पर FIR, सैकड़ों दुकानें निलंबित

पाकिस्तान नेताओं पर कटाक्ष, जनता से सहानुभूति

मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की आम जनता युद्ध नहीं चाहती। लेकिन वहां के नेता बार-बार युद्ध और परमाणु हमले की धमकी देकर हालात बिगाड़ रहे हैं। सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty history) 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई थी, जिसके तहत भारत को पूर्वी नदियों का और पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों का पानी मिला था। अब हमले और तनाव के बीच भारत ने इस संधि को सस्पेंड कर दिया है। यह कदम पाकिस्तान के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:   ICICI Bank New Rule: ICICI बैंक ने बढ़ाए ATM चार्ज और मिनिमम बैलेंस, RBI ने दिया बड़ा बयान, 1 अगस्त से नए नियम लागू
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BrahMos missiles bilawal bhutto nuclear threat "Indus water treaty India-Pakistan Tension Pakistan Warning Mithun Chakraborty statement General Asim Munir tsunami remark BJP leader news viral political statement India Pakistan water dispute Mithun Chakraborty Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें