Advertisment

मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी: BJP प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में धनबाद में जनसभा, मंच से ऐलान- वापस करो वॉलेट

Mithun Chakraborty Purse: मिथुन चक्रवर्ती के साथ अजीबो-गरीब घटना हो गई। बीजेपी की सभा में मिथुन की जेब कट गई। किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया।

author-image
Rahul Garhwal
Mithun Chakraborty purse stolen bjp election campaign Dhanbad Jharkhand

Mithun Chakraborty Purse: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अजीबो-गरीब घटना हो गई। बीजेपी की सभा में मिथुन की जेब कट गई। किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। मिथुन चक्रवर्ती झारखंड के धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। बीजेपी कार्यकर्ता ने मंच से अनाउंस किया कि जिसने भी पर्स लिया है वो उसे लौटा दो।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1856332964885598362

बीजेपी सरकार में आदिवासियों को मिलेगा हक

मिथुन चक्रवर्ती निरसा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। जनसभा से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मिथुन ने बताया कि उन्हें मृगया फिल्म में घिनुआ के रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में मैंने आदिवासी युवक का रोल किया था। इस फिल्म ने मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई थी। जब तक झारखंड में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तब तक आदिवासियों या आम लोगों को उनका हक नहीं मिलेगा।

'झारखंड के लोगों ने मुझे काफी प्यार दिया'

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि झामुमो या कांग्रेस की सरकार न तो आदिवासियों का भला करने वाली है और न ही आम नागरिकों का। झारखंड के लोगों ने मुझे काफी प्यार दिया है और उन्हीं का प्यार मुझे खींचकर धनबाद लाया है।

[caption id="attachment_696803" align="alignnone" width="678"]Mithun Chakraborty purse जनसभा में मंच पर बैठे मिथुन चक्रवर्ती[/caption]

Advertisment

'झारखंड में बदलाव के लिए धनबाद आया हूं'

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे न तो बीजेपी की जरूरत है और न ही बीजेपी को मेरी जरूरत है। मैं झारखंड में बदलाव लाने के लिए धनबाद आया हूं। मुझे झारखंडियों से काफी लगाव है। बीजेपी की सरकार ही राज्य और देश में विकास कर सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए विराट कोहली: दूसरे और तीसरे नंबर पर भी भारतीय क्रिकेटर, जानें नाम

'मुझे जान से मारने की धमकी दी, उससे कोई लेना-देना नहीं'

मिथुन ने कहा कि देश के दुश्मनों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है तो मुझे उससे कोई लेना-देना नहीं। एक विशेष वर्ग के एक व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल में कहा था कि यहां 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं और 30 प्रतिशत हिंदू हैं, इन लोगों को काटकर फेंक देना है, जिसका हमने विरोध किया था। हमने कभी भी किसी धर्म के बारे में नहीं कहा है और न ही मैंने कभी विरोध किया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: 5 दिन का चलेगा MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र: 16 दिसंबर से शुरू, अमरवाड़ा, बुधनी, विजयपुर के विधायक लेंगे शपथ

Mithun Chakraborty Purse Mithun Chakraborty purse stolen bjp election campaign Dhanbad Jharkhand Mithun Chakraborty Dhanbad Jharkhand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें