Advertisment

Khel Ratna Award 2021: खेल रत्न पुरस्कार के लिए मिताली राज और अश्विन का नाम आगे, BCCI ने की नामों की सिफारिश

Khel Ratna Award 2021: खेल रत्न पुरस्कार के लिए मिताली राज और अश्विन का नाम आगे, BCCI ने की नामों की सिफारिश, Mithali Raj and Ashwin name forward for Khel Ratna Award 2021

author-image
Shreya Bhatia
Khel Ratna Award 2021: खेल रत्न पुरस्कार के लिए मिताली राज और अश्विन का नाम आगे, BCCI ने की नामों की सिफारिश

नई दिल्ली। (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के लिए महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज और शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया है। अर्जुन पुरस्कार के लिए बोर्ड सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन, लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भेजेगा। पिछले साल धवन के नाम की अनदेखी की गई थी। बीसीसीआई के अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई को बताया, ‘‘अर्जुन पुरस्कार के लिए किसी महिला क्रिकेटर को नामित नहीं किया गया है।

Advertisment

खेल रत्न के लिए मिताली के नाम की सिफारिश की गई है।’’ यह देखना होगा कि खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त पैनल ओलंपिक वर्ष में मिताली को पुरस्कार के लिए चुनता है या नहीं। मिताली ने पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22 साल पूरे किए। यह 38 वर्षीय खिलाड़ी सात हजार से अधिक रन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे सफल बल्लेबाज है। मिताली की तरह ही अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुके अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 79 टेस्ट में 413 विकेट चटकाने के अलावा एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी क्रमश: 150 और 42 विकेट चटकाए। वह हालांकि अब छोटे प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेलते। धवन श्रीलंका में सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखलाओं में भारत की कप्तानी करेंगे और वह अर्जुन पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 142 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5977 रन बनाने के अलावा टेस्ट क्रिकेट और टी20 मैचों में भारत के लिए क्रमश: 2315 और 1673 रन बनाए।

cricket sports Cricket Hindi News Khel Ratna arjuna award अर्जुन अवॉर्ड खेल रत्न cricket news KL Rahul क्रिकेट न्यूज shikhar dhawan Cricket News in Hindi Latest Cricket News Updates aruna award bcci recommends 5 players for national sports award jaspreet bumrah name send for arjuna award 2021 jasprit bumrah kl rahul recommend for arjuna awards Mithali Raj national sports awards 2021 r ashwin r ashwin and mithali raj name for khel ratna award Rajiv gandhi khel ratna award Ravichandran Ashwin आर अश्विन केएल राहुल खेल रत्न अवॉर्ड जसप्रीत बुमराह मिताली राज रविचंद्रन अश्विन शिखर धवन शिखरर धवन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें