Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फिर से आईपीएल में खेलने का ऐलान किया है। वे 9 साल बाद आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा आईपीएल एक अच्छा अभ्यास होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए।
आखिरी बार 2015 में नजर आए थे
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा की टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वे इंडियन प्रिमियर लीग में शामिल होना चाहते हैं।
स्टार्क आखिरी बार आईपीएल में 2015 में नजर आए थे, इसके बाद उन्होंने खुद ही आईपीएल में शामिल होने से अपने कदमों को पीछे कर लिया था क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलने और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते थे।
हालांकि स्टार्क ने 2018 में आईपीएल में वापसी की थी और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.40 करोड़ के महंगे दाम में खरीदा भी था, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट से कदम पीछे करने पड़े क्योंकि वे टूर्नामेंट से पहले चोटिल हो गये थे।
‘वापसी करने का एक सही मौका’
तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी वापसी के साथ कहा कि, “ये एक बहुत बड़ा अवसर होगा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभ्यास करने का, जो की आईपीएल के कुछ ही दिनों बाद शुरू होगा। मैं निश्चित ही वापसी करूंगा अगले साल।” स्टार्क ने विलो टॉक क्रिकेट पॉडकास्ट पर ये बात कही।
“और बातों के अलावा, यह टी20 विश्व कप के लिए एक शानदार बढ़त है। इसलिए यह देखने का एक अच्छा अवसर है कि क्या किसी को आईपीएल में दिलचस्पी है, तो टी20 विश्व कप की अगुवाई करें।
और अगले साल कुछ हद तक शांत सर्दी है… इस सर्दी की तुलना में, इसलिए मुझे लगता है कि यह वापसी करने का एक सही मौका है,” स्टार्क ने आगे कहा।
‘100 टेस्ट खेलने पर ध्यान’
स्टार्क ने अपनी राष्ट्रीय ड्यूटी और परिवार को प्राथमिकता दी है कुछ सालों से। इस तेज गेंदबाज ने कई महत्वपूर्ण विकेट भी लिए इस साल की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन्शिप 2023 में और अपने देश को खिताब जीताने में भी मदद की।
स्टार्क ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और ये उनकी प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें:
Jawan Movie Review: एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है शाहरुख खान की जवान, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
ICC ODI Rankings: शुभमन गिल और ईशान किशन वनडे में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर
ipl 2024, ipl, indian premier league, australian team, australia, mitchell starc, mitchell starc ipl