/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-1-2.jpg)
मुंबई। MISTER MUMMY Release Date रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख अभिनीत फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। निर्माताओं ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। कॉमेडी फिल्म को ‘बंटी और बबली’ के निर्देशक शाद अली ने ही निर्देशित किया है।
जानें फिल्म के बारे में
‘मिस्टर मम्मी’ का निर्माण भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़, कृष्ण कुमार, अली और शिव अनंत ने किया है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया और रिलीज़ की तारीख की जानकारी दी। ट्वीट के अनुसार, ‘‘आपको एक अनोखे सफर पर ले जाने के लिए अच्छी खबर आ रही है! ‘मिस्टर मम्मी’ 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में।’’ फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ एक जोड़े की कहानी है जिसकी भूमिका देशमुख और डिसूजा द्वारा निभायी गयी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/FhA-ZCrUoAAEe1N-419x559.jpg)
जानें क्या कहती है कहानी
‘मिस्टर मम्मी’ की कहानी एक ऐसे जोड़े (रितेश और जेनेलिया) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी सोच बच्चों को लेकर बिल्कुल अलग है। ‘मिस्टर मम्मी’ के अलावा देशमुख और डिसूजा आगामी मराठी फिल्म ‘वेद’ में भी नज़र आएंगे।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें