Mission Raniganj Twitter Review: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर अपनी दमदार फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ लेकर आए है जहां पर आज से सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो गई है। इसे मिले अब तक के पब्लिक रिव्यू के आधार पर फिल्म दमदार लग रही है तो वहीं फिल्म में एक्टर की अदाकारी पसंद की गई है।
ट्विटर पर जाने फिल्म का रिव्यू
आपको बताते चलें, फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर ट्विटर पर मिले रिएक्शन के आधार पर एक यूजर ने ट्विटर पर कहा, “अभी इंटरवल है। ‘मिशन रानीगंज’ एक रोमांचक और दिलचस्प फिल्म है। बिना समय बर्बाद किए फिल्म अपनी असली कहानी दिखाती है। अक्षय कुमार ने कमाल का काम किया है और बाकी स्टारकास्ट भी शानदार है। बीजीएम भी अच्छे हैं, जो चलते रहते है। अब दूसरे हाफ का इंतजार है।”
https://twitter.com/i/status/1710145493039530141
लोगों को पसंद आया फिल्म का पहला हाफ
आपको बताते चलें, आगे एक और यूजर ने लिखा कि, फर्स्ट हाफ जबरदस्त है। अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी है। रोंगटे खड़े करने वाले कई सारे सीन्स हैं। वहीं आगे एक यूजर ने लिखा कि, “‘मिशन रानीगंज’ का प्रीमियर अटेंड किया। 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड में कोयला माइनर्स को बचाने की सच्ची कहानी पर बनी एक अच्छा फिल्म है।
https://twitter.com/i/status/1710164411959439647
1989 की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म
आपको बताते चलें, मिशन रानीगंज’ का डायरेक्शन टीनू सुरेश देसाई ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने किया है। इस फिल्म में 1989 की एक सच्ची घटना को दिखाया गया है जिसमें कोल माइनर्स फंस गए थे और जिन्हें निकालने के लिए साहसी इंजीनियर जसवंत गिल और उनकी टीम ने मिलकर रेस्क्यू से बाहर निकाला था। जसवंत गिल का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे है।
ये भी पढ़ें
MP News: एमएसपी पर उपज बेचने की अंतिम तिथि आगे बढ़ी, अब इस दिन तक करा सकते हैं पंजीयन
Today History: आज ही के दिन पहली बार सिनेमा को मिली थी आवाज, जानिए आज के अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
World Cup 2023: टीम इंडिया को मैच से पहले बड़ा झटका, डेंगू का शिकार हुआ ये ओपनर बल्लेबाज
Diwali Party Makeup Look: दिवाली पार्टी में इन टिप्स से पूरी तरह बदले अपना लुक, लगेगें एकदम परफेक्ट