Mission Raniganj Motion Poster: बॉलीवुड में अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक्टर अक्षय कुमार ओएमजी 2 के बाद एक नई फिल्म के साथ वापस आए है। यहां पर खिलाड़ी कुमार की अपकमिंग फिल्म‘मिशन रानीगंज’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही आज फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है।
फिल्म ने मोशन पोस्टर किया रिलीज
आपको बताते चलें, एक्टर अक्षय कुमार के हाल ही में रिलीज हुए मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। जहां पर इस पोस्टर में अक्षय कुमार माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर है। 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था।
Brace Yourselves Loading #MissionRaniganj Teaser 💥
Goosebumps teaser .
The Great Bharat Rescue.#AkshayKumar pic.twitter.com/Yr06C7UUFi— Charlie 💫 (@AKkians_Oldd) September 7, 2023
बताते चलें, मोशन पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 1989 में, एक आदमी ने असंभव को हासिल कर लिया। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें।
फिल्म का बदला जा चुका है नाम
आपको बताते चलें, इस फिल्म का नाम पहले से मिशन रानीगंज नहीं रहा है यह कई बार बदला जा चुका है। पहले ‘द ग्रे इंडियन एस्केप’ कर दिया गया। इसके बाद फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ किया गया और अब ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ रखा गया। माना जा रहा है कि, इंडिया बनाम भारत की वजह से फैसला बदला हो।
फिल्म में परिणीति आएगी नजर
आपको बताते चलें, फिल्म को लेकर परिणीति चोपड़ा ने भी इस मोशन पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, लेकिन उन्होंने भारत की जगह इंडियन ही लिखा है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक असंभव मिशन,
एक हीरो, और उसकी कहानी। 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ ‘इंडियन’ के सच्चे नायक की कहानी देखें। बता दें, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी।
ये भी पढ़ें:
गुरु ग्रंथ साहिब के ‘सरूपों’ को प्रकाशित करने के लिए अमेरिका में लगेगा प्रिंटिंग प्रेस: एसजीपीसी
Asia Cup 2023: आज से शुरू हो रही है सुपर-4 की जंग, इन चारों टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मैच
Akshay Kumar New Film, Mission Raniganj, Akshay Kumar Mission Raniganj, Motion Poster Mission Raniganj, Bollywood News