Mission Rani Collection Day 1: फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक्टर अक्षय कुमार की बीते दिन रिलीज हुई फिल्म मिशन रानीगंज के पहले दिन कमाई के आंकड़े सामने आए है। यहां पर फिल्म को मिल रही बड़ी हाइप के बाद भी कमाई के मामले में ओपनिंग डे कुछ खास नहीं रहा।
डबल डिजिट्स में ओपनिंग नहीं ले पाई फिल्म
आपको बताते चलें, मिशन रानीगंज को सोशल मीडिया पर अच्छे रूझान मिल रहे थे इसके साथ ही फिल्म डबल डिजिट्स में ओपनिंग ले सकती है। यहां पर कमाई के मामले में सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो, अक्षय कुमार की इस मूवी ने 2.8 करोड़ की कमाई की है। यह आंकड़े उम्मीद से भी कम हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
यहां पर मिशन रानीगंज की सच्ची घटना कोयला खदान पर हुए हादसे पर आधारित है इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फिल्म को अधिकतर अच्छे रिस्पांस मिले हैं।
यहां पर कोयला खदान कोयला खदान हादसा वेस्ट बंगाल में हादसा हुआ था। 13 नवंबर, 1989 को रानीगंज के महाबीर खदान (पश्चिम बंगाल) में कोयले की खदानों का ब्लास्ट कर तोड़े जाने के दौरान वॉटर टेबल की दीवार में क्रैक आ गया। पानी तेजी से इन दरारों में बहने लगा। इस कारण वहां काम कर रहे 220 लोगों में से छह की मौके पर मौत हो गई।