Advertisment

Chhattisgarh Big News : कांकेर में कार से लापता हुआ परिवार मिला, खुद ही रची थी गायब होने की कहानी

Chhattisgarh Big News : कांकेर में कार से लापता हुआ परिवार मिला, खुद ही रची थी गायब होने की कहानी, Missing family found from Kanker, story of disappearance was created by itself

author-image
Bansal News
Chhattisgarh Big News : कांकेर में कार से लापता हुआ परिवार मिला, खुद ही रची थी गायब होने की कहानी

छत्तीसगढ़ के कांकेर से लापता हुए परिवार के चारों सदस्य सोमवार को पखांजूर में अपने ही घर में मिल गए हैं। बताया गया है कि इन्होंने खुद ही अपने गायब होने की कहानी रची थी।

Advertisment

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में कार से गायब हुए परिवार के मामले में बड़ा सुराग हाथ लगा था। कथित तौर पर माना जा रहा था कि “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर परिवार ने खुद के गायब होने की कहानी रची थी। दरअसल, ऐसा इसीलिए कहा जा रहा है क्योंकि 1 मार्च की रात कार में आग लगी और दो मार्च को इस परिवार के धमतरी के एक लॉज में रुकने की जानकारी लगी थी।

1 मार्च की रात जिस कार में आग लगी थी उसमें पति-पत्नी और 2 बच्चे थे, जिसके बाद से इन्हें तलाशा जा रहा था, लेकिन पूरे परिवार का कोई सुराग नहीं लग रहा था। इसके साथ ही जली मिली हुई कार से पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिला सका था। इस मामले में पुलिस भी परेशान हो रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ लगे एक सीसीटीवी फुटेज से सुराग हाथ लगा।

पुलिस के हाथ लगे इस सीसीटीवी फुटेज में यह पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। साथ ही धमतरी के एक लॉज में इस परिवार के रुकने की जानकारी भी लग रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह माना जा रहा था कि इस परिवार ने खुद ही “दृश्यम” फिल्म की तर्ज पर कार में आग लगने के बाद परिवार के गायब होने की साजिश रची होगी। हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Advertisment

अब पूरे परिवार के अपने ही मकान में मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि परिवार ने ही खुद के गायब होने की कहानी रची थी। हालांकि, मामले में पूरी परतों का खुलासा पुलिस की आगे की पूछताछ में होगा।

kanker Chhattisgarh Big News CG family found family found Kanker missing family found Kanker's family had created the story of their own disappearance missing family found from car Missing family found from Kanker
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें