/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-05-31-at-21.43.10-1.webp)
miss world 2025 Winner Opal Suchata
Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब थाइलैंड की ओपल सुजाता चुआंगसरी ने अपने नाम कर लिया है। 21 साल की ओपल सुजाता ने मिस वर्ल्ड में मल्टीमीडिया अवॉर्ड भी हासिल किया है। थाईलैंड की ओपल सुचाता 72वें मिस वर्ल्ड का ग्रैंड फिनाले को अपने नाम किया और मिस वर्ल्ड चुनी गईं। एथियोपिया की हासेट डेरेज फर्स्ट रनर अप रहीं।
[caption id="attachment_829497" align="aligncenter" width="1051"]
Miss world 2025 Winner Opal Suchata Chuangshri[/caption]
उल्लेखनीय है कि भारत ने 72 साल के मिस वर्ल्ड के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं। रीता फारिया ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचा। उनके बाद ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर जैसी सुंदरियों ने भी मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया है।
[caption id="attachment_829490" align="alignnone" width="1202"]
Miss world 2025 Winner Opal Suchata Chuangshri[/caption]
प्रतियोगिता में 108 देशों की सुंदरियों ने लिया भाग
बता दें कि इस साल ‘मिस वर्ल्ड 2025’ का आयोजन हैदराबाद, तेलंगाना में किया गया। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 108 देशों की सुंदरियां आई थीं। चेयरपर्सन जूलिया मोर्ले ने प्रतिष्ठित जूरी की अध्यक्षता की। वहीं, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, प्रसिद्ध उद्यमी सुधा रेड्डी, मानुषी छिल्लर, राणा डुगुबाती जूरी सदस्य के रूप में मौजूद रहे।
नंदिनी गुप्ता का सपना टूटा
[caption id="attachment_829496" align="alignnone" width="1143"]
Nandini Gupta Miss World 2025 India out[/caption]
फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतने के बाद भारत की उम्मीदों की एक मजबूत किरण बनकर मिस वर्ल्ड 2025 में पहुंची नंदिनी गुप्ता अब इस ग्लोबल प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी हैं। एशिया टॉप 2 कंटेस्टेंट की सूची में जगह न बना पाने के कारण उनका मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधूरा रह गया। इस खबर से ना सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे भारत में मायूसी फैल गई है।
एशिया टॉप 2 में नहीं मिली जगह
[caption id="attachment_829498" align="alignnone" width="1101"]
nandini gupta[/caption]
मिस वर्ल्ड 2025 में हर महाद्वीप से 5-5 प्रतियोगियों को चुना गया था, और नंदिनी गुप्ता एशिया के टॉप 5 में शामिल होकर टॉप 20 में जगह बनाने में सफल रहीं। लेकिन इसके बाद जब टॉप 2 एशियन कंटेस्टेंट का ऐलान हुआ, तो उसमें नंदिनी को शामिल नहीं किया गया। इसी के साथ उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।
भारत की बड़ी उम्मीद थीं नंदिनी
नंदिनी गुप्ता सिर्फ एक ब्यूटी क्वीन नहीं, बल्कि भारत की नई युवा शक्ति का प्रतीक बन चुकी थीं। जब उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था, तभी से उनकी यात्रा को देशभर में सराहा जा रहा था। कोटा जैसी शिक्षा नगरी से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचना, खुद में एक मिसाल था। सोशल मीडिया पर भी नंदिनी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
Miss World 2025: मिस वर्ल्ड बनीं थाईलैंड की ओपल सुचाता, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-8 से बाहर#missworld2025#missworld2025finale#Thailand#opalsuchatachuungsri#missworld2025opalsuchata#missworldopalsuchata#opalsuchata#nandinigupta#missworldwinneropalsuchatapic.twitter.com/ER89Fgw5bb
— Bansal News Digital (@BansalNews_) May 31, 2025
नंदिनी का सफर, सपनों से सजा लेकिन अधूरा
नंदिनी का सफर प्रेरणादायक जरूर रहा, लेकिन उसका अंत अधूरा रह गया। लाखों भारतीयों की उम्मीदें, जो नंदिनी के सिर मिस वर्ल्ड का ताज देखने के लिए बंधी थीं, वो टूट गईं। लेकिन जिस आत्मविश्वास और गरिमा के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया, वह काबिल-ए-तारीफ है।
ये भी पढ़ें: अहिल्या वाहिनी महिला बाइक रैली: भोपाल में CM मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से भव्य आयोजन को दिखाई हरी झंडी, देखें तस्वीरें
कोटा की बेटी बनी देश की पहचान
राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखने वाली नंदिनी गुप्ता ने यह साबित किया कि छोटे शहरों से निकली बेटियां भी बड़े सपने देख सकती हैं और उन्हें साकार करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ सकती हैं। उन्होंने मिस इंडिया बनकर देश को गौरवान्वित किया और अब मिस वर्ल्ड की रेस में अपनी दमदार मौजूदगी से दुनिया को भारत की छवि दिखाई।
ये भी पढ़ें: भोपाल में पावर कट: कलेक्ट्रेट, MP नगर सहित कई इलाकों में 1 जून को बिजली गुल, जानें आपके क्षेत्र में कितने घंटे कटौती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें