Miss World 2025: हैदराबाद में आयोजित 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। दुनिया के 108 देशों की प्रतिभागियों में से चुनी गईं टॉप-40 कंटेस्टेंट्स आज से इंटरव्यू राउंड में भाग लेंगी। भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता इस लिस्ट में शामिल हैं और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर आयोजन समिति की CEO जूलिया मोर्ले ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

3 करोड़ का ताज और 1.15 करोड़ का पुरस्कार
नव निर्वाचित मिस वर्ल्ड को जो ताज पहनाया जाएगा, उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। यह 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है, जिसमें 1770 हीरे और नीलम रत्न जड़े हैं। ताज के साथ-साथ विजेता को 1.15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी मिलेगा।
CEO जूलिया मोर्ले के अनुसार, “असल इनाम यह नहीं बल्कि दुनियाभर के मानवीय प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का अवसर है।”
भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-40 में

राजस्थान के कोटा से आने वाली 22 वर्षीय नंदिनी गुप्ता पहले ही “टॉप मॉडल” इवेंट जीत चुकी हैं। CEO जूलिया मोर्ले का कहना है कि नंदिनी की सामाजिक गतिविधियाँ और उनकी सोच काफी प्रभावशाली है। उनका विश्वास है कि नंदिनी का इंटरव्यू राउंड भी बेहतरीन रहेगा।
11 जज करेंगे चयन, सोनू सूद भी ज्यूरी में
28 से 30 मई तक चलने वाले इंटरव्यू राउंड में 11 ज्यूरी सदस्य भाग लेंगे। इस साल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी जज पैनल में शामिल हैं। इंटरव्यू के आधार पर टॉप-5 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो 31 मई को होने वाले फिनाले में भाग लेंगी।
ग्रैंड फिनाले 31 मई को, रात 10 बजे से होगा लाइव
फिनाले की शुरुआत 31 मई को रात 10 बजे होगी, जहां सभी टॉप-40 कंटेस्टेंट्स रैंप वॉक और कल्चरल परफॉर्मेंस देंगी। इसके बाद टॉप-5 की घोषणा होगी और मंच पर ही उनसे सवाल पूछे जाएंगे। विजेता का चयन उनके जवाबों के आधार पर किया जाएगा।