Advertisment

Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता पहनेंगी 3 करोड़ का ताज, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-40 में शामिल

हैदराबाद में आयोजित मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता निर्णायक चरण में पहुंच गई है। टॉप-40 में भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल हैं। इंटरव्यू राउंड के बाद टॉप-5 का होगा चयन। विजेता को मिलेगा 3 करोड़ का ताज और 1.15 करोड़ रुपये का पुरस्कार।

author-image
anjali pandey
Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता पहनेंगी 3 करोड़ का ताज, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-40 में शामिल

Miss World 2025: हैदराबाद में आयोजित 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। दुनिया के 108 देशों की प्रतिभागियों में से चुनी गईं टॉप-40 कंटेस्टेंट्स आज से इंटरव्यू राउंड में भाग लेंगी। भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता इस लिस्ट में शामिल हैं और उनकी परफॉर्मेंस को लेकर आयोजन समिति की CEO जूलिया मोर्ले ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

[caption id="attachment_827307" align="alignnone" width="1001"]publive-image जूलिया मोर्ले मिस वर्ल्ड की CEO और चेयरमैन हैं।[/caption]

3 करोड़ का ताज और 1.15 करोड़ का पुरस्कार

नव निर्वाचित मिस वर्ल्ड को जो ताज पहनाया जाएगा, उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। यह 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बना है, जिसमें 1770 हीरे और नीलम रत्न जड़े हैं। ताज के साथ-साथ विजेता को 1.15 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार भी मिलेगा।

CEO जूलिया मोर्ले के अनुसार, “असल इनाम यह नहीं बल्कि दुनियाभर के मानवीय प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का अवसर है।”

Advertisment

भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-40 में

[caption id="attachment_827306" align="alignnone" width="1021"]publive-image नंदिनी गुप्ता[/caption]

राजस्थान के कोटा से आने वाली 22 वर्षीय नंदिनी गुप्ता पहले ही "टॉप मॉडल" इवेंट जीत चुकी हैं। CEO जूलिया मोर्ले का कहना है कि नंदिनी की सामाजिक गतिविधियाँ और उनकी सोच काफी प्रभावशाली है। उनका विश्वास है कि नंदिनी का इंटरव्यू राउंड भी बेहतरीन रहेगा।

11 जज करेंगे चयन, सोनू सूद भी ज्यूरी में

28 से 30 मई तक चलने वाले इंटरव्यू राउंड में 11 ज्यूरी सदस्य भाग लेंगे। इस साल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी जज पैनल में शामिल हैं। इंटरव्यू के आधार पर टॉप-5 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जो 31 मई को होने वाले फिनाले में भाग लेंगी।

Advertisment

publive-image

ग्रैंड फिनाले 31 मई को, रात 10 बजे से होगा लाइव

फिनाले की शुरुआत 31 मई को रात 10 बजे होगी, जहां सभी टॉप-40 कंटेस्टेंट्स रैंप वॉक और कल्चरल परफॉर्मेंस देंगी। इसके बाद टॉप-5 की घोषणा होगी और मंच पर ही उनसे सवाल पूछे जाएंगे। विजेता का चयन उनके जवाबों के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मेघालय में 6 दिन से लापता इंदौर का कपल: सुराग देने वाले को 5 लाख इनाम देने की घोषणा, पुलिस ने इस वजह से रोका सर्च ऑपरेशन

Sonu Sood Hyderabad सोनू सूद Miss World 2025 मिस वर्ल्ड 2025 नंदिनी गुप्ता मिस वर्ल्ड इंटरव्यू राउंड Julia Morley Miss World Crown 3 करोड़ का ताज 1.15 करोड़ इनाम मिस वर्ल्ड टॉप 40 Miss World Top 40 इंटरव्यू राउंड Miss World Finale नंदिनी गुप्ता कोटा Miss World India Nandini Gupta Top Model Winner Miss World Judges Panel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें