Advertisment

Miss World 2025: टॉप 40 में इन 4 हसीनाओं को मिली सीधी एंट्री, 31 मई को होगा फिनाले

author-image
Ujjwal Rai

31 मई को हैदराबाद के हाइटेक्स, माधापुर में होने वाले मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां चरम पर हैं। इस बीच, प्रतियोगिता के एक महत्वपूर्ण प्री-फाइनल इवेंट 'मल्टीमीडिया चैलेंज' के विजेताओं की घोषणा हो चुकी है, जिन्हें सीधे टॉप 40 क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल गया है। इस चैलेंज में 20 प्रतिभागियों को 90 सेकंड का एक वीडियो बनाना था, जिसमें उन्हें अपने देश में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने से लेकर भारत के तेलंगाना तक की यात्रा को दर्शाना था। प्रतियोगियों ने अपनी रचनात्मकता का भरपूर प्रदर्शन करते हुए बीटीएस क्लिप्स, भावनात्मक पलों और सांस्कृतिक झलकियों को शामिल किया। इन वीडियो को क्रिएटिविटी, भावनात्मक अपील और प्रोडक्शन क्वालिटी के आधार पर आंका गया। चार रीजनल विजेताओं में एशिया और ओशिनिया से थाईलैंड की ओपल सुचाता, यूरोप से मोंटेनेग्रो की एंड्रिया निकोलिक, अफ्रीका से कैमरून की इस्सी और अमेरिका व कैरेबियन से डोमिनिकन रिपब्लिक की मायरा डेलगाडो शामिल हैं। इन्हें टॉप 40 में सीधी एंट्री मिली है। इसके अलावा, कई प्रतिभागियों ने अपने सामाजिक कार्यों को भी साझा किया। बता दें कि हर महाद्वीप से 10 कंटेस्टेंट्स टॉप 40 में जगह बनाएंगे. टॉप 20 में हर महाद्वीप से 5, टॉप 8 में हर महाद्वीप से 2, टॉप 4 में हर महाद्वीप से 1, इन चार में से, मिस वर्ल्ड 2025 विनर और तीन उपविजेता की घोषणा की जाएगी...भारत की नंदिनी गुप्ता पहले ही टॉप 40 में पहुंच चुकी हैं...अब सभी की नजरें 31 मई के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां नई मिस वर्ल्ड का ताज किसके सिर सजेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें