/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Miss-Universe-MP-2025.webp)
Miss Universe MP-2025
Miss Universe MP-2025: राजधानी भोपाल में मिस यूनिवर्स एमपी-2025 (Miss Universe MP-2025) का ग्रैंड फिनाले होटल एम्पायर में हो रहा है। सोमवार, 2 मई की शाम को कॉकटेल राउंड से फिनाले की शुरुआत हुई। सभी 13 फाइनलिस्ट्स ने ब्लैक वन पीस पहनकर रैम्प पर एंट्री की। उन्होंने अपनी चाल, एटीट्यूड और आत्मविश्वास से जजेस और दर्शकों को प्रभावित किया। इस राउंड में सिर्फ लुक्स ही नहीं, बल्कि पार्टीसिपेंट्स की प्रतिभा की झलक भी देखने को मिली। कई प्रतिभागियों ने डांस परफॉर्मेंस के जरिए अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।
इसके बाद रिसॉर्ट वियर राउंड हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने लाइट गाउन और सिंगल पीस ड्रेस में रैम्प वॉक किया। यह राउंड प्रतिभागियों के स्टाइल और आत्मविश्वास का आइना बना। रैम्प पर उनकी चाल, स्माइल और प्रजेंस दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं।
रिया सिंघा ने कहा- मुझे भोपाल बहुत खूबसूरत लगा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ria-singha.webp)
फिनाले में जज के रूप में आईं मिस यूनिवर्स रिया सिंघा ने कहा कि भोपाल मुझे बहुत ही सुंदर लगा है। यह सिटी ऑफ लेक है। मुझे यहां की हरियाली बहुत पसंद आई। मैंने पार्टीसिपेंट्स से बातचीत की है। मध्य प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है। यहां पर बहुत टैलेंट है।
रिया ने कहा, जब मैंने पार्टीसिपेंट्स से बात की तो सभी मुझे बहुत टैलेंटेड लगे। मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। इस प्रतियोगिता में सबसे पहले आपको खुद को जानना जरूरी है। आप यहां से सिर्फ अपने आप को नहीं, बल्कि पूरे देश को रिप्रजेंट कर रहे हैं।
तस्वीरों में देखें ग्रैंड फिनाले
[caption id="attachment_830911" align="alignnone" width="913"]
कॉकटेल राउंड के दौरान रेट्रो थीम पर ‘पिया तू अब तो आ जा’ गाने पर परफॉर्म करती पार्टिसिपेंट्स।[/caption]
[caption id="attachment_830912" align="alignnone" width="934"]
पार्टिसिपेंट्स ने सिंगल पीस ड्रेस में रैम्प वॉक किया।[/caption]
[caption id="attachment_830913" align="alignnone" width="939"]
रिसोर्ट वेयर राउंड में रैम्प वॉक करतीं एक पार्टिसिपेंट्स।[/caption]
[caption id="attachment_830914" align="alignnone" width="956"]
फिनाले में पार्टिसिपेंट्स के पेरेंट्स ने भी रैम्प वॉक किया।[/caption]
[caption id="attachment_830919" align="alignnone" width="974"]
व्हाइट-ब्लू ड्रेस में पार्टीसिपेंट्स रैंप वॉक करती हुई।[/caption]
13 पार्टिसिपेंट्स...
- नव्या ठाकुर - ग्वालियर
- तान्या टंडन - भोपाल
- शायनी माखिजा - जबलपुर
- सृष्टि सोनी - इंदौर
- सुमेधा शर्मा - रतलाम
- प्राची चौधरी - उज्जैन
- आकांक्षा मिश्रा - छिंदवाड़ा
- निधि तिवारी - सागर
- प्रिया वर्मा - खंडवा
- माही सक्सेना - होशंगाबाद
- रिद्धि जोशी - बालाघाट
- अदिति सोनी - रीवा
- वैष्णवी राठौर - भोपाल
ग्रैंड फिनाले के जजेज
- रिया सिंह, मिस यूनिवर्स इंडिया, ब्रांड एंबेसडर
- अनमोल राणा, सेलिब्रिटी फोटोग्राफर
- श्रेया मेहता, स्टाइल एक्सपर्ट
- शोभना रॉय, स्टेट डायरेक्टर, मिस यूनिवर्स एमपी
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Tiger and Deer Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक ही घाट पर दिखे बाघिन और हिरण, देखें जंगल का सबसे दुर्लभ नजारा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tiger-and-Deer-Viral-Video-1.webp)
Tiger and Deer Viral Video: मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए चर्चा में है। इस बार यहां का एक अद्भुत और दुर्लभ दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही घाट पर बाघिन और हिरणों के झुंड को देखा जा रहा है। इस दृश्य ने न केवल पर्यटकों को हैरान किया, बल्कि वन्यजीवों के बीच के सामंजस्य की एक नई मिसाल भी पेश की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें