Advertisment

Miss Universe 2021 winner : इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज कौर संधू, जानिए उनकी जीवनी

Miss Universe 2021 winner : इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज कौर संधू, जानिए उनकी जीवनी Miss Universe 2021 winner : Harnaaz Kaur Sandhu became Miss Universe by answering this question, know her biography nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Miss Universe 2021 winner : इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज कौर संधू, जानिए उनकी जीवनी

Miss Universe 2021 winner : 21 साल बाद भारत के झोली में मिस यूनिवर्स का ताज आया है। 70वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में इस साल भारत की हरनाज कौर संधू Harnaaz Kaur Sandhu ने मिस यूनिवर्स टाइटल को अपने नाम किया है। बतादें कि 12 दिसंबर का इजराइल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था।

Advertisment

इस सवाल का जवाब देकर जीत गई संधू

प्रतियोगिता में टॉप तीन प्रतियोगियों से एक सवाल पूछा गया था कि आप दबाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इस सवाल के जबाव में संधू ने कहा - "आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको सूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता है"। इस प्रतिक्रिया ने हरनाज संधू को साल 2021 की मिस यूनिवर्स बना दिया। आइए जानते हैं कौन हैं हरनाज संधू?

[caption id="attachment_94675" align="alignnone" width="1354"]harnaaz kaur sandhu harnaaz kaur sandhu[/caption]

कौन हैं हरनाज

हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और पेश से एक मॉडल हैं। उन्हें एक्टिंग, सिंगिंग, डांसिंग, योगा, स्विमिंग, घुड़सवारी और कुकिंग का शौक है। साल 2017 में वो मिस चंडीगढ़ Miss Chandigarh बनी थीं। इसके बाद साल 2019 में वो 'फेमिना मिस इंडिया पंजाब' Femina Miss India Punjab भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पंजाबी फिल्मों "यारा दिया पू बरन" और "बाई जी कुट्टंगे" में अभिनय भी किया है।

Advertisment

[caption id="attachment_94676" align="alignnone" width="1135"]harnaaz kaur sandhu harnaaz kaur sandhu[/caption]

पढ़ाई से लगातार जुड़ी रहीं

संधू एक्टिंग, मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के सरकारी गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई की है और वो इस वक्त पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं।

harnaaz kaur sandhu

संधू जीवनी

जन्म- 3 मार्च 2000

लंबाई- 5 फीट 9 इंच

शिक्षा- शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़

पोस्ट ग्रेजुएट- गवर्नमेंट कॉलेज, चंडीगढ़

टाइटल फेमिना- मिस इंडिया पंजाब 2019

मिस दिवा- 2021

मिस यूनिवर्स- 2021

बालों का रंग- काला

आंखों का रंग- भूरा

पूरा नाम- हरनाज कौर संधू

हरनाज संधू अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी धाराप्रवाह बोल सकते हैं

खिताब जीतने के बाद उन्होंने क्या कहा?

खिताब जीतने के बाद हरनाज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने जीत के बाद कहा कि मैं "मैं सर्वशक्तिमान, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया।" प्रार्थना करने वाले और मेरे लिए ताज की कामना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार।

Advertisment

[caption id="attachment_94679" align="alignnone" width="1138"]harnaaz kaur sandhu harnaaz kaur sandhu[/caption]

मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में क्या है अतंर? What is the difference between Miss World and Miss Universe?

कई लोग मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स को लेकर परेशान रहते हैं। उन्हें लगता है कि ये दोनों प्रतियोगिताएं एक ही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा आयोजित की जाती है, जो बिजनेस टाइकून डोनाल्ड ट्रम्प और एनबीसी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। मिस यूनिवर्स का आयोजन 1952 में पहली बार किया गया था। मिस यूनिवर्स का मतलब है ब्रह्नाण्ड सुन्दरी। यह एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है।

Advertisment

[caption id="attachment_94680" align="alignnone" width="1153"]harnaaz kaur sandhu harnaaz kaur sandhu[/caption]

मिस वर्ल्ड क्या है?

वहीं अगर बात मिस वर्ल्ड की करें तो यह भी एक महत्वपूर्ण सौंदर्य प्रतियोगिता है। इसे साल 1951 में ब्रिटेन में शुरू किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा हर साल किया जाता है। मिस वर्ल्ड का पैटर्न मिस यूनिवर्स जैसा ही है। इस प्रतियोगिता के लिए भी हर देश अपना चुना हुआ प्रतिनिधि भेजता है। अंतिम विजेता का चयन किया जाता है।

ये भी पढ़े-Indian Railway: पटरी के किनारे इस बॉक्स को क्यों बनाया जाता है? जानिए इसका खास मकसद

ये भी पढ़े-भारत के सबसे अमीर मंदिर की कहानी, जानिए यहां क्यों किया जाता है बालदान?

india social media Chandigarh Bollywood news Punjab israel fashion harnaaz kaur sandhu Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021 harnaaz sandhu biography harnaaz sandhu height Harnaaz Sandhu ke bare mai janiye harnaaz sandhu miss india harnaaz sandhu parents harnaaz sandhu pic Harnaaz Sandhu profile harnaaz sandhu qualification harnaaz sandhu religion harnaaz sandhu wiki Harnaaz Sandhu wins Miss Universe India 2021 title kaun hai Harnaaz Sandhu miss universe 2021 contestants miss universe 2021 winner name and country miss universe 2021 winner top 5 miss universe contestants 2021 miss world 2021 winner who is Harnaaz Sandhu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें