Miss India Nikita Porwal In Ujjain: फेमिना मिस इंडिया-2024 निकिता पोरवाल ने महाकाल मंदिर में ताज पहनकर दर्शन किए जिसके बाद वहां विरोध शुरू हो गया। मंदरि के पुजारी ने कहा यहां सिर्फ महाकाल राजा हैं उनके सामने कोई ताज कैसे पहन सकता है। इस विवाद पर निकिता ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता के सामने भी क्राउन पहनकर गई थी, और महाकाल के सामने भी बताने गई कि आपकी बेटी कुछ बनकर आई है। निकिता ने कहा कि महाकाल का आशीर्वाद मुझ पर है।
पुजारी बोले ताज, कैप, टोपी कुछ भी नहीं पहनते भक्त
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि भगवान महाकाल (Mahkal Mandir Ujjain) के सामने ताज पहनकर जाना मर्यादा के विरुद्ध है। मंदिर में एक निश्चित ड्रेस कोड और प्रोटोकॉल है, जिसमें सिर पर पगड़ी, कपड़ा, टोपी या कैप पहनकर आना निषिद्ध है। यह महाकाल महाराज की राजाधिराज की मर्यादा का पालन है। उन्होंने कहा कि उज्जैन की बेटी मिस इंडिया ( Femina Miss India Nikita) बनी ये गर्व की बात भगवान महाकाल उसे और यशस्वी करें। लेकिन, वे ताज को भगवान महाकाल की शरण में रखकर प्रार्थना भी कर सकती थीं।
उज्जैन सांसद ने किया निकिता का समर्थन
उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) ने रतलाम दौरे पर मीडिया से बातचीत में मिस इंडिया 2024 निकिता पोरवाल का समर्थन किया। मिस इंडिया का ताज पहनकर उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की थी। अनिल फिरोजिया ने निकिता को “महाकाल की बेटी” कहा और इस तथ्य पर जोर दिया कि अगर कोई बेटी अपने पिता (महाकाल) के दर्शन के लिए आती है, तो यह सम्मान की बात है और इसमें कोई गलत बात नहीं है। उनके इस समर्थन के पीछे धार्मिक मान्यता और सम्मान की भावना दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें: MP के सरकारी कर्मचारियों को 1 साथ 4 दिन की छुट्टी: गुरुवार से रविवार तक हॉलिडे, गोवर्धन पूजा, भाई दूज भी अवकाश घोषित
निकिता पोरवाल उज्जैन में किया रोड शो
उज्जैन के टॉवर चौक पर पहुंची फेमिना मिस इंडिया-2024 निकिता पोरवाल ने भगवान महाकाल के नाम से शुरुआत करते हुए जय श्री महाकाल! का उद्घोष किया। लोगों ने भी जमकर नारे लगाए। निकिता ने कहा, मुझसे पूछा गया कि छोटे शहर से होकर भी आपने यह खिताब जीता, आपको कैसा लगता है? मैंने कहा, महाकाल की नगरी से होने से बड़ी बात कुछ नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें: धनतेरस 2024: गोल्ड खरीदने से पहले चेक करें गहनों पर हॉलमार्किंग, असली-नकली का चलेगा पता