पांर्ढणा।MP News: जिले के सरकारी अस्पताल में नसबंदी कैंप लगाया गया। ताकि महिलाएं की नसबंदी की जा सके है। लेकिन इस कैंप बहुत सी अव्यवस्थाएं नजर आई। जिससे यहां पर मरीजों को परेशानी का समाना करना पड़ा।
एक बेड पर मरीज दो
नसबंदी कराने आई महिलाओं के साथ आए परिजनों ने बताया कि यहां पर महिलाओं को जमीन में बैठाकर लाइन लगवाई जा रही थी। इसके अलावा कैंप में बॉड वॉय एक बेड पर दो-दो महिलाओं को दे रहें हैं।
40 महिलाओं की हुई नसबंदी
जिला अस्पताल में लगे कैंप में करीब 40 महिलाओं की नसबंदी हुई है। अस्पताल में फैली अव्यवस्थाएं के कारण यहां के मरीजों को भी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए एक दिन के शिवर में भी महिलाएं को सुविधाएं नहीं मिली।
ये भी पढ़ें:
देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज