Advertisment

Andhra PradeshTransport Minister: मंत्री के घर में उपद्रवियों ने लगाई गई आग, मची अफरा-तफरी

इस वक्त की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश से सामने आ रही है। जहां पर परिवहन पिनिपे विश्वरूपु (Pinipe Viswarupu)के घर को प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया।

author-image
Bansal News
Andhra PradeshTransport Minister: मंत्री के घर में उपद्रवियों ने लगाई गई आग, मची अफरा-तफरी

आंध्र प्रदेश। Andhra PradeshTransport Ministerइस वक्त की बड़ी खबर आंध्र प्रदेश से सामने आ रही है। जहां पर परिवहन पिनिपे विश्वरूपु (Pinipe Viswarupu)के घर को प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया। वही लोगों ने पत्थरबाजी भी की। इतना ही खबरों के मुताबिक मानें तो पुलिस ने मंत्री समेत सभी परिवार के लोगों को घर से बाहर सुरक्षित निकाल लिया है।Andhra PradeshTransport Minister

Advertisment

पूरी खबर पढ़े

मिली जानकारी के अनुसार पता चला की वही कई पुलिस वालों के जख्मी होने की खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो हिंसा अमलापुरम में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया था। जिससे प्रदर्शनकारियों में हिंसा भड़की। मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी जिले के नाम को बदलने के नाम को प्रदर्शन कर रहे थे। कोनसीमा का नाम बदलकर बीआर अम्बेड़कर के नाम पर रखनें का प्रस्तावित करने का विरोध कर रहे थे। जिसपर पुलिस वालों ने लाठीचार्ज करने लगे। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना सामने आई।Andhra PradeshTransport Minister

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें