Advertisment

Raipur News: मेकाहारा हॉस्पिटल में बदमाशों का उत्पात, डॉक्टरों ने मोबाइल चोरी करते पकड़ा, खुद बताया एरिया का दादा

author-image
Agnesh Parashar
Raipur News: मेकाहारा हॉस्पिटल में बदमाशों का उत्पात, डॉक्टरों ने मोबाइल चोरी करते पकड़ा, खुद बताया एरिया का दादा

रायपुर। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में इन दिनों नशेड़ी जमकर बवाल मचा रहे हैं। यहां आए दिन कोई बदमाश भी डॉक्टरों और नर्सों को ब्लेड से मारने की धमकी दे देता है।

Advertisment

तो वहीं अस्पताल परिसर में नशेड़ी घुस कर तोड़फोड़ भी कर देते हैं।

नशेड़ी बदमाश ने मचाया उत्पात

रविवार की देर शाम मेकाहारा हॉस्पिटल में अनुराग गिरी उर्फ राजा नाम का एक नशेड़ी बदमाश पहुंच गया। वो वहां भर्ती मरीजों के मोबाइल चोरी करने के फिराक में था।

वहां मौजूद स्टाफ को उसकी हरकत पर शक हुआ तो उसे गार्ड ने पकड़ लिया।

publive-image

वो मेडिकल स्टॉफ के साथ लगातार बदतमीजी करने लगा। इन घटनाओं से शहर की कानून व्यवस्था पर अब सावल खड़े हो रहे हैं।

स्टाफ को धमकाते हुए मारने की दी धमकी

उसने स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि कोई यदि उसके पास आएगा तो वो उसकी गर्दन गिरा देगा। उसने खुद को शक्ति कॉलोनी एरिया का दादा बताते हुए मौजूद गार्ड लोगों को चैलेंज किया। बदमाश की इस हरकत से सहमे हुए स्टाफ ने 112 की टीम को फोन किया।

Advertisment

इसके बाद बदमाश को पकड़ कर मौदहापारा थाना लाया गया। जहां मौदहापारा पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

डॉक्टरों को किया परेशान

दरअसल, राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में बदमाशों और नशेड़ियों के उत्पात ने डॉक्टरों और मरीज़ों का जीना हराम कर दिया है। एक नशेड़ी यहां पर मरीजों का फोन चोरी कर रहा था तभी उसे डॉक्टरों ने पकड़ लिया इसके चोर ने ड्रामा करना शुरू कर दिया।

Advertisment

सुरक्षा गार्ड से की मारपीट

साथ इस बदमाश ने जमकर हंगामा किया और सुरक्षा गार्ड को एक थप्पड़ भी जड़ दिया। फिर ये बदमाश अपने हाथ में ब्लेड लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

दो बाइक सवार बदमाश घुसे अस्पताल में

वहीं दूसरी एक और घटना में दो चोर बाइक लेकर अस्पताल में घुस गए। पैर में चोट की शिकायत लेकर पहुंचे इन युवकों ने पहले तो डाक्टरों से बहस की उसके बाद अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे।

कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान

अस्पताल परिसर में खुले आम दादागिरी से राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। मरीज़ अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं है।

Advertisment

अस्पताल के कर्मचारियों ने इस घटना पर चिंता जाहिर करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

Amba Mai Mandir Pachmarhi: मां दुर्गा के इस मंदिर में आज भी दर्शन करते आता है बाघ, क्या है मान्यता, जानें

CG News: विस्फोटक सामग्रियों से भरे दो ट्रकों को किया पुलिस ने जप्त, मध्यप्रदेश जा रहे थे आरोपी; 3 गिरफ्तार

Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

रायपुर  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, अस्पताल मेकाहारा, अस्पताल मेकाहारा में चोर, अनुराग गिरी, Raipur News, Chhattisgarh News, Hospital Mekahara, Thief in Hospital Mekahara, Anurag Giri,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर  न्यूज Anurag Giri Hospital Mekahara Thief in Hospital Mekahara अनुराग गिरी अस्पताल मेकाहारा अस्पताल मेकाहारा में चोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें