Advertisment

इंदौर में जज पर जूते की माला फेंकी: उलेमाओं के बीच विवाद की सुनवाई के दौरान एक पक्षकार ने की बदसलूकी

Misbehavior With Judge In indore: जज पर जूते की माला फेंकी, उलेमाओं के बीच विवाद की सुनवाई के दौरान एक पक्षकार ने की बदसलूकी

author-image
BP Shrivastava
इंदौर में जज पर जूते की माला फेंकी: उलेमाओं के बीच विवाद की सुनवाई के दौरान एक पक्षकार ने की बदसलूकी

हाइलाइट्स

  • इंदौर जिला कोर्ट में जज की टेबल की ओर फरियादी ने फेंकी जूते की माला
  • फरियादी कोर्ट के फैसले ने नाराज था, इसलिए की हरकत 
  • रास्ते को लेकर 12 साल से चल रहे विवाद को कोर्ट ने खारिज किया
Advertisment

Misbehavior With Judge In indore: इंदौर जिला कोर्ट में जज से बदसलूकी का मामला सामने आया है।

मंगलवार, 28 मई को एक उलेमा ने जज पर जूते की माला फेंक दी।

इसके बाद कोर्ट स्टाफ और अन्य लोगों ने उलेमा की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि, पुलिस ने बचाकर उसे अपनी सुरक्षा में लिया।

बताते हैं इंदौर जिला कोर्ट (40 नंबर कोर्ट) में मंगलवार को सुनवाई के दौरान जब उलेमा को लगा कि फैसला उसके खिलाफ हो रहा है तो उसने जज पर जूते की माला फेंक दी।

Advertisment

यह उस दौरान की घटना है जब कोर्ट में दो उलेमाओं के बीच विवाद पर सुनवाई चल रही थी।

क्या था मामला?

publive-image

जानकारी के मुताबिक 12 साल पुराने रास्ते के विवाद को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

जिससे फरियादी नाराज हो गया। वह अपने साथ जूते की माला छुपाकर लाया था।

फैसला सुनते ही उसने वह माला जज की टेबल की ओर उछाल दी और अपना विरोध जताया।

Advertisment

इस घटना से सब थोड़ी देर के लिए सकते में आ गए।

इसके बाद वकीलों ने तत्काल जज की टेबल पर से जूते की माला को हटवाया और बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

संभावना है आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ेंHC का बड़ा आदेश: CBI जांच में फिट नर्सिंग कॉलेजों की दोबारा होगी जांच, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट भी टीम में रहेंगे शामिल

इधर, कोर्ट कैम्पस में भिड़ी महिलाएं

इंदौर के जिला कोर्ट में मंगलवार सुबह दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है।

Advertisment

यहां दो महिलाओं में विवाद हो गया। यहां वकीलो को बीच बचाव करने उतरना पड़ा।

कोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों को वकील मौके पर बुलाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।

बताते हैं जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार दोपहर एक नाबालिग की शादी कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ।

इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को एमजी रोड थाने लेकर पहुंची है। बयान दर्ज किए हैं

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें