/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/1-2-3.jpg)
खरगौन: जिला अस्पताल में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली, जिसने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। दरअसल, अस्पताल में महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया, जिसमें अस्पताल के गार्ड ने इलाज के लिए आई महिला को करीब 300 मीटर तक घसीटा और उसे अस्पताल के बाहर सड़क पर ले जातक छोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि यह घटना जिस समय की है उस समय बाहर बारिश हो रही थी। गार्ड ने बारिश में ही उसे बाहर छोड़ दिया। हैरानियत की बात तो यह है कि जब गार्ड महिला को घसीटता हुआ अस्पताल से बाहर ले जा रहा था तो वहां बहुत लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि महिला को गार्ड ने बाहर जाने का कहा था, लेकिन महिला ने मना कर दिया।
वहीं गार्ड का कहना है कि, महिला बिना किसी कारण के अस्पताल में घुस गई थी। उसे बाहर जाने के लिए कहा गया तो वह मना करने लगी। इसके बाद गार्ज ने उसे पकड़कर घसीटते हुए बाहर कर दिया। वीडियो से स्पष्ट है कि गार्ड ने महिला के साथ दुर्रव्यवहार किया है। हालांकि घटना का वीडियो सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. दिव्येश वर्मा ने गार्ड को हटाने का निर्देश दिए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1363154173642989568
इसके अलावा अगर अस्पताल के नियम की बात करें तो नियम यह कहते हैं कि महिला को अस्पताल से बाहर निकालने के लिए महिला गार्ड को होना चाहिए था। अगर महिला मानसिक रोग या किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसकी जानकारी अफसरों को देनी चाहिए थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें