Advertisment

गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी, कंधे पर लड़के को बैठाकर 3 किमी घुमाया, डंडे-पत्थर से रास्तेभर की पीटाई

गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी, कंधे पर लड़के को बैठाकर 3 किमी घुमाया, डंडे-पत्थर से रास्तेभर की पीटाई

author-image
News Bansal
गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी, कंधे पर लड़के को बैठाकर 3 किमी घुमाया, डंडे-पत्थर से रास्तेभर की पीटाई

गुना: गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। जहां 5 महीने की गर्भवती महिला के कंधे पर एक बच्चे को बैठाकर 3 किमी तक ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर नंगे पैर उसका जूलूस निकाला गया, इतना ही नहीं उसे रास्तेभर लाठी-डंडों से पीटते भी रहे और तो और पत्थर भी मारे गए। बताया जा रहा है कि महिला का पति उसे दूसरे युवक के पास छोड़ गया था। इस बात से नाराज महिला के ससुराल पक्ष ने उसका जुलूस निकाला।

Advertisment

वहीं मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि, गुना के एक गांव में महिला से बदसलूकी की यह घटना 9 फरवरी को हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद 15 फरवरी को पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी ससुर, जेठ और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/ANI/status/1361527949510385674

महिला ने बताई पूरी कहानी

गर्भवती महिला गुना के बांसखेड़ी गांव की रहने वाली थी। पीड़िता ने बताया कि दो महीने पहले पति सीताराम मुझे सांगई गांव में डेमा (जिसके घर महिला रह रही थी) के घर छोड़कर इंदौर चला गया। पति ने जाते वक्त कहा था कि अब मैं तुम्हें नहीं रख सकता, तुम डेमा के साथ ही रहो। बाद में मेरे ससुर गुनजरिया वारेला, जेठ कुमार सिंह, केपी सिंह और रतन आए और घर चलने के लिए कहा। जब मैंने मना किया, तो मुझे पीटने लगे। मेरे कंधे पर गांव के एक लड़के को बैठा दिया और सांगई से बांसखेड़ी ससुराल तक तीन किलोमीटर तक नंगे पैर ले गए। मेरे पेट में पांच महीने का गर्भ है। फिर भी ससुर और जेठ मुझे घसीटते रहे। डंडे, पत्थर, क्रिकेट के बल्ले से पैरों में मारते रहे। इस दौरान पति ने फोन कर अपने परिवार वालों से मुझे छोड़ने के लिए भी कहा, लेकिन उसकी भी किसी ने नहीं सुनी।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज पुलिस ने दी सफाई

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज तो किया लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद, वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294 (गाली देना), धारा 323 (धक्का देना, चांटा मारना), धारा 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत केस दर्ज किया है। सभी धाराएं जमानती हैं, जिसमें की तीन महीने से लेकर दो साल तक की सजा हो सकती है।

Advertisment

गुना एसपी ने क्या कहा-

गुना एसपी ने कहा कि गुना में गांव वालों के सामने एक पुरुष का एक महिला के कंधे पर सवार होकर जुलूस निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच चल रही है।

MPBreakingNews​ Women Guna News गुना guna news today ViralVideo drove 3 km beaten with sticks and stones GunaBreakingNews GunaNewsToday GunaSamachar mahila ke sath badsaluki Misbehave with pregnant woman mphindinews pregnant woman seated the boy on the shoulder ViralVideoGuna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें