Advertisment

Mirzapur The Film Teaser Release: अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी, थियेटर्स में दिखेंगे कालीन, गुड्डू और मुन्ना भैया

Mirzapur The Film: वेब सीरीज मिर्जापुर अब सिनेमाघरों में भौकाल काटने जा रही है। OTT के बाद अब इस सीरीज पर फिल्म बनने जा रही है।

author-image
Ujjwal Rai
mirzapur the film

Mirzapur The Film: मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर अब सिनेमाघरों में भौकाल काटने जा रही है। OTT पर गदर मचाने के बाद अब इस सीरीज पर फिल्म (Mirzapur The Film Teaser Release) बनने जा रही है। इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

Advertisment

पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा स्टारर इस फिल्म का नाम ‘मिर्जापुर द फिल्म’ (Mirzapur The Film Teaser Release) है। इसके टीजर में कालीन भैया, गुड्डू भैया के अलावा मुन्ना भैया भी नजर आए। बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर के सीजन 2 में मुन्ना के किरदार को मार दिया गया था।

mirzapur the film

इसके तीसरे सीजन में भी दिव्येंदु उर्फ मुन्ना भैया का किरदार नजर नहीं आया था। सीजन 3 में फैंस ने मुन्ना भैया के किरदार को बहुत मिस किया था। अब इस फिल्म के टीजर में मुन्ना भैया को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

Mirzapur 3 Review: गजब भौकाल है रे बाबा, कालीन भैया की कम हुई पावर, किसी को भाई तो किसी को खली मुन्ना भैया की कमी

Advertisment

'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं'

टीजर (Mirzapur The Film Teaser Release) की शुरुआत पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के डायलॉग से होती है। वे कहते नजर आ रहे हैं- गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं. आपने भी मिर्जापुर अपनी अपनी गद्दी पर बैठकर देखी ही होगी, पर इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है।

'आपको मिर्जापुर के पास आना पडे़गा'

इसके बाद टीजर (Mirzapur The Film Teaser Release) में गुड्डू पंडित यानी अली फजल दिखाई देते हैं जो कहते हैं सही बोले कालीन भैय्या, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है। अब जो है ना सारा खेल बदल दिए हैं। अब क्या है कि मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा। आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।

Advertisment

'हम अमर हैं'- मुन्ना भैया

mirzapur the film

इस टीजर (Mirzapur The Film Teaser Release) में मुन्ना भैय्या की भी एंट्री होती है। इसमें वे कहते हैं- 'हिंदी फिल्म के हीरो है बे हम और हिंदी फिल्म तो थिएटर में ही देखी जाती है ना, बोले थे ना हम अमर हैं और मिर्जापुर की गद्दी पर अब यहीं से बैठकर राज होगा।' इसमें उनके साथ मिर्जापुर के कमपाउंडर उर्फ अभिशेक बनर्जी भी साथ नजर आए।

अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी

'मिर्जापुर द फिल्म' के टीजर (Mirzapur The Film Teaser Release) के अंत में पंकज त्रिपाठी कहते हैं- 'अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी।

कब रिलीज होगी फिल्म?

बता दें कि 'मिर्जापुर द फिल्म' (Mirzapur The Film Teaser Release) सिनेमाघरों में साल 2026 में रिलीज होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें...Saloni Bhabhi: Mirzapur 3 की सलोनी भाभी रातों रात बन गई तमाम दिलों की रानी, जानें क्‍या है इनकी कहानी?

Advertisment
चैनल से जुड़ें