हाइलाइट
- मिर्जापुर के थाना प्रभारी ने छेड़खानी का केस दर्ज करने के लिए रिश्वत मांगी
- शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया
- पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद लिया गया एक्शन
रिपोर्ट – रजनीश सोनकर
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हैं जहां चील्ह थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ पकड़ा । थाना प्रभारी ने एक छेड़खानी का मामला दर्ज करने के लिए पीड़ित से 30 हजार रुपए की मांग थे।इस पर टीम घटना स्थल पर पहुंची और प्लान बना कर आरोपी थाना प्रभारी को पहले रिश्वत लेते पकड़ा फिर उसे गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता की गुहार पर हुई कार्रवाई
मझगवां गांव के हरि नारायण यादव ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह छेड़खानी का मामला दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद टीम ने पूरी योजना तैयार की और गुरुवार को ट्रैप लगाकर थाना प्रभारी को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया।
गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश
गुरुवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी को रिश्वत की रकम सौंपी, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि अधिकारियों को उन्हें घसीटकर गाड़ी में बैठाना पड़ा। इस दौरान थाना प्रभारी खुद को निर्दोष साबित करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर शहर कोतवाली पहुंचा दिया।
दर्ज हुआ भ्रष्टाचार का केस
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने शिव शंकर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है। अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है कि क्या थाना प्रभारी पहले भी इस तरह की रिश्वतखोरी में लिप्त रहे हैं। टीम उनके बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच कर सकती है।
UP Lekhpal Corruption Case: कौशांबी के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने जांच के दिए आदेश
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां लेखपाल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लेखपाल एक व्यक्ति से 500 रुपए ले रहा है। इसके बाद लेखपाल उस नोट को अपनी कॉपी में छिपा लेता है।पूरी खबर पढ़े