Advertisment

Mirzapur News: मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, पकड़ा 6 करोड़ का ड्रग्स, तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Mirzapur News:  उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस ने मादक प्रदार्थ और ड्रग्स के खिलाफ चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने 6 करोङ 50 लाख की कीमत के ड्रग्स(हीरोइन) बरामद किया है।इसकी खरीद बिक्री करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।वही माल बरामदगी के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक ड्रग्स तस्कर के पैर में गोली लगी है।

author-image
Bansal news
Mirzapur News: मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, पकड़ा 6 करोड़ का ड्रग्स, तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

रिपोर्ट, रजनीश सोनकर, मिर्जापुर

हाइलाट्स 
  • मिर्जापुर में नशे के खिलाफ़ नकेल
  • तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
  • पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़
Advertisment

Mirzapur News:  उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में पुलिस ने मादक प्रदार्थ और ड्रग्स के खिलाफ चलाये गये अभियान में बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने 6 करोङ 50 लाख की कीमत के ड्रग्स(हीरोइन) बरामद किया है।इसकी खरीद बिक्री करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।वही माल बरामदगी के दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक ड्रग्स तस्कर के पैर में गोली लगी है।

मिर्ज़ापुर एसओजी टीम और कटरा कोतवाली टीम ने मादक प्रदार्थ की खरीद बिक्री करने वालो के अभियान चलाते हुए खिलाफ कार्रवाई।पुलिस ने  कटरा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले  मुख्य अभियुक्त नन्हें कसेरा को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी किया।पुलिस जब इसे लेकर अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए। नन्हे कसेरा को लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुची। 

यह भी पढ़ें: Meerut Navy Officer Murder: मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल का हाल बेहाल, नशे की वजह से बेचैनी, मुस्कान का टेस्ट होगा

Advertisment
असलहे से पुलिस पर ही फायरिंग

जहाँ पर मादक पदार्थों तो नही मिला। मगर वहां छिपाए हुए असलहे से पुलिस पर ही फायरिंग कर भागने का प्रयास किया।जिसके बाद पुलिस की फायरिंग में नन्हे कसेरा को पैर में  गोली लग गयी। इस दौरान एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल। अपर पुलिस अधीक्षक नगर नीलेश सिंह का कहना है कि यह शातिर किस्म का अभियुक्त है।इसके खिलाफ पहले से ही कई मुक़दमा चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, CM योगी का आदेश

6.50 करोङ की हिरोइन बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक(पुलिस द्वारा कटरा,राजगढ़ और एसओजी टीम बना कर कार्रवाई किया। तीन अपराधियो को पकड़ा गया। जिसमें 6.50 करोङ की हिरोइन बरामद हुई है।मुख्यभियुक्त नन्हे कसेरा को जब पुलिस ले गयी तो उसने माल बरामदगी के समय फायरिंग किया।जिसमें वह घायल हुआ है। एक आरक्षी भी घायल हुआ है।

Advertisment

इंस्टाग्राम पर धमकी भरा Status, मुझे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती… मुस्कान-साहिल की चैट से बड़ा खुलासा

मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं

देश को हिलाकर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की सोच को उसके फेसूबुक और इंस्टाग्राम के स्टेटस से जाना जा सकता है। बेरहम हत्या की कहानी मुसकान ने पहले ही सोशल मीडिया पर जग-जाहिर कर दी थी। मुस्कान ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेट्स के जरिए इसे बयां कर दिया था। हालांकि ऐसी सोच पर उनके फ्रेंड सर्किल की भी नजर नहीं गई नहीं तो आज सौरभ हमारे बीच जिंदा रहता। पढ़ने के लिए क्लिक करें

mirzapur drugs drugs case mirzapur mirjapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें