Advertisment

मिर्जापुर में मां ने की 2 बच्चों की हत्या: मुंह में कपड़ा ठूसकर गला दबाया, फिर खुद ने फांसी लगाकर दी जान

Mirzapur Mother Kills Children: मिर्जापुर के सेमरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां मां ने अपने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी।

author-image
Rahul Garhwal
Mirzapur murder suicide Mother kills children hindi news

हाइलाइट्स

  • मिर्जापुर में खौफनाक घटना
  • मां ने की 2 बच्चों की हत्या
  • हत्या के बाद लगाई फांसी
Advertisment

Mirzapur Mother Kills Children: मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शनिवार शाम एक महिला ने पहले अपने 2 मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दरवाजा अंदर से बंद, सास ने पड़ोसी की मदद से तोड़ा

जानकारी के अनुसार, घटना के समय महिला की सास खेत गई हुई थी। शाम करीब 7 बजे जब वह लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने पास के पड़ोसी को बुलाया। पड़ोसी ने कुछ ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे, जबकि उनकी मां फांसी के फंदे से लटक रही थी।

बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर की हत्या

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि महिला ने पहले दोनों बच्चों के मुंह में कपड़ा ठूंसकर गला दबाया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisment

पति बसपा कार्यकर्ता, घटना के समय था बाहर

गांव के रहने वाले हरिशचंद्र बिंद (30) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने करीब पांच साल पहले संगीता देवी (26) से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे थे। शिवांश (4) और शुभंकर (14 महीने)। शनिवार शाम करीब 5 बजे हरिशचंद्र को उसके एक दोस्त का फोन आया, जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया। कुछ देर बाद उसकी मां भी खेतों की ओर चली गई।

पति बेहोश हो गया

पड़ोसी दिनेश ने बताया कि जब सास ने मुझे बुलाया तो दरवाजा अंदर से बंद था। गांव के कुछ लोगों की मदद से हमने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो दोनों बच्चे बिस्तर पर मृत पड़े थे और संगीता फंदे से लटक रही थी। यह दृश्य देखकर हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलने पर पति हरिशचंद्र भी मौके पर पहुंचा, लेकिन अंदर का दृश्य देखकर वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

पुलिस जांच में जुटी, कारणों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में घरेलू कलह या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisment
Uttar Pradesh Crime News Mirzapur Mother Kills Children Mirzapur murder suicide Mother kills children in Mirzapur Mirzapur shocking incident Mirzapur woman suicide case Kachhwa Semri village murder case Mother hangs herself after killing kids Family tragedy in Mirzapur Mirzapur double murder case Woman kills two sons and commits suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें