/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0SQGbA9b-बड़ी-खबर-19.webp)
रिपोर्ट- रजनीश सोनकर, मिर्जापुर
हाइलाइट्स
- मिर्जापुर में धर्मांतरण का बड़ा खुलासा
- प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाया
- पांच लोग गिरफ्तार, 70 लोगों ने अपनाया धर्म
Mirzapur Conversion Case: मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के अहरौरा थाना (Ahraura Police Station) क्षेत्र में चल रहे कथित धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये लोग गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक मदद, सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण और "चंगाई प्रार्थना सभा" (Healing Prayer Meetings) के बहाने ईसाई धर्म (Christian Religion) अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई और खुलासा
एसपी मिर्जापुर सोमेन बर्मा (SP Mirzapur Somen Verma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस पूरे गैंग का सरगना देव सहायम डैनियल राज (Dev Sahayam Daniel Raj) है। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से डैनियल राज और मिथिलेश कुमार कोल (Mithilesh Kumar Kol, Sonbhadra) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में डैनियल राज ने कबूल किया कि वह इंडियन मिशनरीज सोसाइटी (Indian Missionaries Society), तिरुनिवेली (Tirunelveli, Tamil Nadu) द्वारा जुलाई 2025 से अहरौरा और नौगढ़ इलाके का फील्ड इंचार्ज बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: UP PAC Promotion: यूपी में पीएसी दरोगाओं को बड़ा तोहफा, 120 उप निरीक्षक बने इंस्पेक्टर, मुख्यालय से प्रमोशन आदेश जारी
70 लोगों का धर्मांतरण और 500 की सूची
पुलिस के अनुसार, अब तक 70 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है और 500 लोगों की सूची तैयार थी, जिन पर काम किया जाना था। डैनियल ने यह भी बताया कि उसके अधीन आठ प्रचारक (Preachers) काम कर रहे हैं। इन्हें सोसाइटी द्वारा वेतन और प्रचार-प्रसार के लिए पैसे दिए जाते थे।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान
गिरफ्तार आरोपियों में देव सहायम डैनियल राज, मिथिलेश कुमार कोल (सोनभद्र), ओमप्रकाश निवासी रजौली, पारस सोनकर निवासी कटरा और थॉमस रामसेवक निवासी चंदौली शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धर्मांतरण से जुड़ा रजिस्टर, डोनेशन रजिस्टर, व्यक्तिगत डेटा, 4 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और 1 डीवीआर बरामद किया है। इनमें महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि डैनियल राज के खिलाफ पहले भी अहरौरा थाने में धर्मांतरण निषेध अधिनियम (UP Prohibition of Unlawful Conversion Act) सहित कई धाराओं में केस दर्ज है और आरोप पत्र न्यायालय भेजा जा चुका है। यह कार्रवाई पीड़ित इन्द्रासन पुत्र प्रेमचन्द्र (Indrasan, son of Premchandra) निवासी कंचनपुर की तहरीर पर हुई। उसने बताया कि धर्मांतरण के लिए उसके परिवार पर भी दबाव बनाया जा रहा था।
Husband killed Wife: पत्नी ने पति के लिए नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो हंसिया से काट दिया गला, घंटों तक लाश के पास बैठा रहा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ugVae0sh-बड़ी-खबर-16.webp)
आगरा (Agra) के थाना पिनाहट (Pinahat) क्षेत्र के गांव झोरियां (Jhoria) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कलूटा नाम के एक किसान ने अपनी पत्नी उर्मिला की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी कि उसने उसकी पसंद की सब्जी नहीं बनाई। गुस्से में आकर कलूटा ने खेत से लाए हंसिया (Sickle) से पत्नी का गला काट दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें