Advertisment

MIRZAPUR 3 : आने वाली है मिर्जापुर 3, किरदार का खतरनाक लुक हुआ वायरल

: मशहूर एक्टर अली फजल ओटीटी प्लेटफार्म के फेमस सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं।

author-image
Bansal News
MIRZAPUR 3 : आने वाली है मिर्जापुर 3, किरदार का खतरनाक लुक हुआ वायरल

MIRZAPUR 3 : मशहूर एक्टर अली फजल ओटीटी प्लेटफार्म के फेमस सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। अली फजल ने अपने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर भी शेयर किया। इस पोस्टर में अली फजल अपने खतरनाक अवतार में नजर आ रहे हैं। ये देख फैंस अंदाजा लगा रहे है की गुड्डू भैया अगले सीजन में इसी अवतार में नजर आने वाले हैं।

Advertisment

publive-image

अली फजल ने सोशल मीडिया पर फैन आर्ट को शेयर किया है। जिसे देख एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, फैन आर्ट।आपको ब्रेड की यह पोस्टर अली फजल के फैन द्वारा बनाया गया है जिसे उन्होंने शेयर किया। जिसे देखकर लोंगो को गुड्डू भैया का नया अवतार लगा। हालाकि ये पोस्टर ऑफिशियल नही घोषित किया गया हैं।

यह पोस्ट वायरल होते है फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। इस पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'मैं इसका इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।' दूसरे ने लिखा, 'मिर्जापुर अमेजन प्राइम की सबसे शानदार सीरीज में से एक है।' तीसरे फैन ने लिखा, 'भैया में भैया गुड्डू भैया।'

सूत्रों के अनुसार इस सीजन में गुड्डू भैया और कालीन भैया के बीच भयानक लड़ाई देखने को मिलेगी। यह लड़ाई मुन्ना के मौत को लेकर होगी। वही दूसरी ओर गुड्डू भैया भी अपने विकराल रूप में नजर आएंगे।

Advertisment

फैंस को इस सीरीज का काफी इंतजार रहेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शूटिंग जल्दी ही खत्म होने वाली है और हमे यह देखने को मिलेगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें