Mirchi Man Ujjain: दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं। सबके शौक भी अलग-अलग होते हैं। किसी को घूमने का शौक है तो किसी को खाने-पीने का। इसके अलावे भी और कई शौक हो सकते हैं। लेकिन मैं आपसे कहूं कि एक इंसान का शौक सिर्फ मिर्च खाने का है तो आप यकीन करेंगे। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है लेकिन ये सच है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले प्यारे मोहन को मिर्च खाने का शौक है। वो भी 1 से 2 किलो।
मिठाई की तरह मिर्च खाते हैं
जैसे हम और आप मिठाई खाते हैं, वैसे ही प्यारे मोहन मिर्च खाते हैं। इस कारनामें के कारण वे अपने क्षेत्र में ‘मिर्ची मैन’ (Mirchi Man) के नाम से काफी मशहूर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हेल टप्पा के पास करनावद गांव के रहने वाले प्यारे मोहन को करीब 10 साल पहले मिर्ची खाने का शौक लगा था। तब से वे आराम से 1 किलो लाल या हरी मिर्च खा जाते हैं।
मिर्च खाने के बाद पानी तक नहीं पीते
प्यारे मोहन दावा करते हैं कि एक साथ 1 किलो मिर्च खाने के बाद वे कई घंटों तक पानी भी नहीं पीते। मुख्यरूप से शादी-ब्याह में ढोल बजाने का काम करने वाले प्यारे मोहन को देख लोग भी हैरान रह जाते हैं। हालांकि उनके इस अजीब शौक के कारण उनकी मां और भाई चिंतित रहते हैं।
डॉक्टर भी हैरान
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि इतनी मिर्चें एक बार में खाना असंभव है। हालांकि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें इंसानों ने पत्थर, कीलें, कांच जैसी चीजें भी खाई हैं। डॉक्टर का कहना है कि इतनी मिर्चें खाने से आंतें फट सकती हैं। गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। लिहाजा आम लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए।
नोट- बंसल न्यूज प्यारे मोहन द्वारा किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है। हमने यह लेख मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार किया है।