भोपाल। प्रदेश में गौवंश Mirchi Baba को संरक्षण प्राप्त नहीं हो रहा है। लगातार इनकी हत्या हो रही है। न ही भोजन नसीब हो रहा है। कुछ इस तरह की बातों को लेकर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरि महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने गुरुवार यानि आज सीएम हाउस के सामने अनशन करने की घोषणा की थी। लेकिन जैसे ही उन्होंने सीएम हाउस निकलने की कोशिश की, पुलिस बल द्वारा उन्हें समझाइश दी गई। नहीं मानने पर उन्हें सुबह 11 बजे मिनाल रेसीडेंसी स्थित अपने बंगले पर रोक दिया गया। इसके बाद वे अपने घर के बाहर ही कुर्सी डालकर बैठ गए।
क्या कहना है बाबा का —
बाबा का कहना है कि सरकार द्वारा गौवंश की हत्या को रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्हें भोजन नहीं दिया जा रहा है। मैं हमेशा से गो-माताओं की आवाज उठा रहा हूँ। मुरैना में 40, छतरपुर में 200 गाय मर गईं। गौ—माता को खाने के लिए गौशालाओं में घास नहीं है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा मुझे पाखंडी कह रहे हैं। वे स्वयं पाखंडी हैं। संत कोई पाखंड करता है क्या।