भोपाल। गो-माताओं की भूख व सड़क हादसों मौतें न हो। उनकी रक्षा करने के लिए प्रदेश सरकार गंभीरता दिखाए। इसी मांग को लेकर मिर्ची बाबा का अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का मीनाल रेसीडेंसी अपने घर के बरामदे में सुबह से अनशन कर रहे थे शनिवार सुबह से मिर्ची बाबा अपने घर के बरामदे में अनशन पर बैठे थे। बताया जा रहा है कि अ्भी कुछ देर पहले वे सीएम हाउस के रवाना हो गए है। सड़कों पर पैदल चलते उनका वीडियो भी सामने आया है।