Advertisment

Mirchi Baba Controversy: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर पहुंचे मिर्ची बाबा, बंद कमरे में हुई चर्चा

Mirchi Baba Controversy: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर पहुंचे मिर्ची बाबा, बंद कमरे में हुई चर्चा mirchi-baba-controversy-mirchi-baba-reached-the-residence-of-former-minister-pc-sharma-discussed-in-a-closed-room

author-image
Bansal news
Mirchi Baba Controversy: पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर पहुंचे मिर्ची बाबा, बंद कमरे में हुई चर्चा

भोपाल। मिर्ची बाबा के बयान और विवाद का गहरा नाता है। अभी कुछ दिन पहले वह कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि, भिंड में साधु संतों का अपमान किया गया है यह ठीक नहीं है। मैं गौ माता की रक्षा की लड़ाई सतत रूप से लड़ रहा हूं। वहीं मिर्ची बाबा ने गोविंद सिंह को तानाशाह तक कह दिया था और धमकी भरे लहजे में कहा था कि अगर उन्होंने गोविंद सिंह की पोल खोल दी तो वो बर्बाद हो जाएंगे।

Advertisment

दो दिन पहले तक कांग्रेस नेता के विरोध में बोल रहे मिर्ची बाबा को अब कांग्रेस मनाने में जुटी हुई है। अभी कुछ देर पहले मिर्ची बाबा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर पहुंचे हैं। यहां गोविंद सिंह, पीसी शर्मा और मिर्ची बाबा की बंद कमरे में चर्चा हो रही है। हालांकि यह मुलाकात और यह चर्चा किस लिए हो रही है इस बारे में ना तो मिर्ची बाबा और ना ही कांग्रेस की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी कर चुके है मुलाकात
कभी बीजेपी के खिलाफ ही मोर्चा खोलने वाले मिर्ची बाबा दो पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी मिल चुके हैं। इसी मुलाकात के बाद ही मिर्ची बाबा ने डॉ. गोविंद सिंह पर निशाना साधा था।

Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News in Hindi live मध्य प्रदेश न्यूज गोविंद सिंह mirchi baba Mirchi Baba arrives at PC Sharma's residence Mirchi Baba Controversy मिर्ची बाबा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें