और अब बात एक चमत्कार की. जिसका दावा कर रही है दतिया की साध्वी शिवांगी. इनका दावा है कि वो अपने आराध्य लड्डूगोपाल को जो भी भोग लगाती हैं. वो उनके यानी की साध्वी के मुंह में आ जाता है. साध्वी शिवांगी का कहना है उनकी लड्डू गोपाल के प्रति बचपन से ही आस्था थी. लेकिन उनके पास लड्डू गोपाल की प्रतिमा खरीदने के पैसे नहीं थे. एक दुकानदार ने उन्हें लड्डू गोपाल दे दिए. उसके बाद वो उनकी पूजा करने लगी. उनकी पिताजी की मृत्यू के बाद वो काफी दुखी और अकेली थी जिसके बाद उनकी लड्डू गोपाल के प्रति आस्था और भक्ति बढ़ती गई और अब उनका दावा है कि लड्डू गोपाल को वो जो भी भोग लगाती है वो उनके मुंह में आ जाता है. और हमारे साथ खुद शिवांगी सीधे जुड़ रही है.