Advertisment

India vs Australia 3rd Test: चमत्कार ही दिला सकता है भारत को जीत, ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रन की दरकार

India vs Australia 3rd Test: चमत्कार ही दिला सकता है भारत को जीत, ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रन की दरकार India vs Australia 3rd Test: Miracle can only win India, Australia needs only 76 runs

author-image
Bansal News
India vs Australia 3rd Test: चमत्कार ही दिला सकता है भारत को जीत, ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रन की दरकार

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। अभी तक तीसरा टेस्ट भारतीय टीम के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। खेल के पहले दिन ही भारतीय टीम महज 109 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन 197 रनों पर समेट दिया और उसे सिर्फ 88 रनों की बढ़त लेने दी।

Advertisment

भारत को जीत के लिए दूसरी इंनिंग में बड़े स्कोर की दरकार थी, लेकिन कंगारूओं ने नाथन लियोन के 8 विकेटों की मदद से भारतीय टीम को महज 163 पर समेट दिया। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 142 गेंदों में 59 रन बनाए। पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और अक्षर पटेल मैदान पर संघर्ष करते नजर आए लेकिन भारत को मुश्किल से बाहर नहीं निकाल पाए।

publive-image

भारत के पास मैच में महज 75 रन की बढ़त है। ऐसे में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास आज शुक्रवार को 76 रन बनाकर सीरीज 2-1 से करने का एक सुनहरा मौका है। सभी की निगाहें ओपनर उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड के साथ ही भारतीय स्पिन जोड़ी जडेजा और अश्वीन पर भी होंगी। अगर ख्वाजा और हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी तरह से चीजें शुरू करते हैं, तो खेल पहले सत्र में ही खत्म हो सकता है।

इस हिसाब से कहा जा सकता है कि यदि भारत को इंदौर टेस्ट जीतना है तो किसी खिलाड़ी को बड़ा चमत्कार करना पड़ेगा। कप्तान रोहित चाहेंगे कि टेस्ट मैच के आखिरी दिन मेहमानों को आसानी से जीत नहीं दी जाए।

Advertisment

यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले में हारने के बाद भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत को हर हाल में मुकाबला जीतना होगा।

India vs Australia Test Series border gavaskar trophy "india vs australia 2023 3rd test 3rd test australia vs india 3rd test match india vs australia day 1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें