India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। अभी तक तीसरा टेस्ट भारतीय टीम के लिए काफी बुरा साबित हुआ है। खेल के पहले दिन ही भारतीय टीम महज 109 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन 197 रनों पर समेट दिया और उसे सिर्फ 88 रनों की बढ़त लेने दी।
भारत को जीत के लिए दूसरी इंनिंग में बड़े स्कोर की दरकार थी, लेकिन कंगारूओं ने नाथन लियोन के 8 विकेटों की मदद से भारतीय टीम को महज 163 पर समेट दिया। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 142 गेंदों में 59 रन बनाए। पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर, आर अश्विन और अक्षर पटेल मैदान पर संघर्ष करते नजर आए लेकिन भारत को मुश्किल से बाहर नहीं निकाल पाए।
भारत के पास मैच में महज 75 रन की बढ़त है। ऐसे में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पास आज शुक्रवार को 76 रन बनाकर सीरीज 2-1 से करने का एक सुनहरा मौका है। सभी की निगाहें ओपनर उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड के साथ ही भारतीय स्पिन जोड़ी जडेजा और अश्वीन पर भी होंगी। अगर ख्वाजा और हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी तरह से चीजें शुरू करते हैं, तो खेल पहले सत्र में ही खत्म हो सकता है।
इस हिसाब से कहा जा सकता है कि यदि भारत को इंदौर टेस्ट जीतना है तो किसी खिलाड़ी को बड़ा चमत्कार करना पड़ेगा। कप्तान रोहित चाहेंगे कि टेस्ट मैच के आखिरी दिन मेहमानों को आसानी से जीत नहीं दी जाए।
यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। इस मुकाबले में हारने के बाद भारत के लिए फाइनल में पहुंचने का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। यानी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत को हर हाल में मुकाबला जीतना होगा।