हाइलाइट्स
-
शहडोल में नाबालिग से ऑनलाइन ठगी।
-
इंस्टाग्राम पर कम दाम में स्कूटी खरीदने का दिया झांसा।
-
20 हजार में हुई थी डील, ठगे 80 हजार।
Online Fraud Shahdol: दुनिया भर में इस समय साइबर ठगी का बोलबाला है। अलग-अलग तरीकों से साइबर ठग लोगों को फंसाने का तरीका ईजाद करते रहते हैं। ऐसा ही साईबर ठगी का एक मामला शहडोल जिले में सामने आया है। जहां एक युवती ने इंस्टाग्राम पर कम दाम की एक स्कूटी का विज्ञापन देखा। जिसके बाद दिए गए मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया और 20 हजार में डील हो गई। इसके बाद स्कूटी लेने के लिए ठगों ने युवती से 80 हजार की ठगी कर ली। इस मामले की शिकायत युवती ने शहडोल पुलिस से की जिस पर साइबर सेल की टीम मामले की पड़ताल कर रही है।
संबंधित खबर:Mahadev Online Satta App मामले में ED ने पेश की 1800 पन्नों की शिकायत
अलग-अलग लोकेशन देकर ठगे 80 हजार
शहडोल जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम जोधपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिग ने इंस्टाग्राम पर काम दाम की एक स्कूटी का विज्ञापन देखा। देखने के बाद स्कूटी लेने के लिए साइबर ठगों को 5 बार अलग-अलग रकम करके ऑन लाइन पेमेंट करवाया। जब सुबह से शाम हो गई और युवती को स्कूटी नही मिली तो उसे शक हुआ तब तक वह ठगों के हाथ ठगी (Online Fraud) का शिकार हो चुकी थी। युवती ने मामले की शिकायत शहडोल पुलिस से की। कोतवली पुलिस ने अज्ञात ठग (Online Fraud) करने वालो पर मामला दर्ज कर साइबर सेल की टीम की मदद से ठगों के पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कम दाम में स्कूटी लेने का सपना युवती का सपना ही रह गया। बल्कि वह आन लाइन ठगी का शिकार हो गई।