image source :amar ujala
भोपाल। राजधानी के पॉश इलाके मेें स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मारा है। इस होटल में कोरोना काल में पार्टी चल रही थी। होटल में चल रही इस पार्टी में 26 नाबालिग लड़के और लड़कियां को हुक्का और शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने होटल पर कार्रवाई करते हुए 26 नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया है, जिसमें से 17 लड़के और 9 लड़कियां शामिल है। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस से झ़ड़प भी हुई। आप को बता दें कि कोरोना कोरोना काल के चलते पार्टी इजाजत नहीं थी उसके बाद भी हुक्का बार में पार्टी चल रही थी। पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे होटल
होटल होटल में नाबालिगों को परोसी जा रही शराब और हुक्का को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई तरह के आरोप भी लगाए है। इस दौरान पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के बीच झूमाझटकी भी देखने को मिली।